झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अनलॉक-5 में बढ़ी महंगाई, आम जनता का हाल बेहाल

अनलॉक-5 में बढ़ी महंगाई, आम जनता का हाल बेहाल

कोरोना और लॉकडाउन का असर समाज के सभी वर्गों पर पड़ा है. इससे छोटे से लेकर बड़े उद्योग पर संकट के बादल छाए हैं. जिससे बेरोजगारी बढ़ी है. वर्तमान में खाद्यान्न से लेकर सब्जी मंडी तक कीमतों में इजाफा हुआ है, जिससे आम जनता परेशान है. जमशेदपुर में भी लॉकडाउन के बाद बाजारों में महंगाई बढ़ी है, बाजार में हरी सब्जी और खाद्यान्न की कीमतों में बेतहाशा वृद्वि हुई है.

जमशेदपुर: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण जनता आर्थिक संकट से अभी उभरी भी नहीं है और वर्तमान में खाद्यान्न में बढ़ती महंगाई से जनता पर आर्थिक संकट का दोहरा बोझ पड़ गया है. बढ़ती मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए व्यापारी संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकार से पहल करने की अपील की है.
देश में कोरोना संक्रमण को लेकर किये गए लॉकडाउन का असर समाज के सभी वर्गों पर पड़ा है. छोटे से लेकर बड़े उद्योग पर संकट के बादल छाए हैं, जिससे बेरोजगारी बढ़ी है. वर्तमान में खाद्यान्न से लेकर सब्जी मंडी तक कीमतों में इजाफा हुआ है, जिससे आम जनता परेशान है. जमशेदपुर में भी लॉकडाउन के बाद बाजारों में बढ़ती महंगाई से जनता की परेशानी बढ़ गई है. बाजार में हरी सब्जी और खाद्यान्न की कीमतों में बेतहाशा वृद्वि हुई है. महंगाई की मार झेल रही आम जनता का बजट बिगड़ गया है.

राशन दुकान में खरीददारी करने वाले ग्राहकों का कहना है कि सामानों के महंगा होने से परेशानी बढ़ गई है. अब कैसे घर चलेगा, समझ में नही आ रहा है. हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. इस सीजन में सब्जियां सस्ती मिलती थी, लेकिन इस बार काफी महंगा हो गया है. तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है, जबकि ठंड के सीजन में सरसों तेल की खपत बढ़ जाती है. खाना बनाने के अलावा मालिस करने के लिए भी सरसों तेल का इस्तेमाल किया जाता है. महंगाई बढ़ी है, लेकिन वेतन में वृध्दि नहीं हुई है. ऐसे में घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है.

इस महंगाई का असर दुकानदार पर भी देखने को मिल रहा है. कीमतों में बढ़ोतरी होने से ग्राहक कम अनुपात में सामान की खरीददारी कर रहे हैं. दुकानदार मनीष कसेरा ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल सामानों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. अनलॉक में भी अचानक कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसका असर आम जनता के अलावा व्यापारियों पर भी पड़ा है. बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए सरकार को पहल करने की जरूरत है. व्यापारी संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष विजय मुनका ने भी इस बढ़ती महंगाई पर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि ऐसे हालात में व्यापारी वर्ग पर आरोप लगते रहे हैं, जबकि चीजें जहां से आती है, वहां से कीमतों में नियंत्रण करने की जरूरत है.

विजय मुनका ने झारखण्ड वाणी के माध्यम से सरकार से अपील की है कि पर्व-त्योहारों को देखते हुए महंगाई पर लगाम लगाने के लिए अपनी भूमिका निभाए. उन्होंने व्यपारियों से अपील की है कि वह कम मुनाफा लेकर जनता को राहत देने का काम करें. जमशेदपुर के मंडियों में महंगाई का असर पड़ा है. तेल के थोक विक्रेता सुभाष गोस्वामी बताते है कि जब तक सरसों की नई फसल नहीं आएगा, तब तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. मार्च महीने से स्थिति में सुधार आने की संभावना है. सरकार किसानों से सरसों अधिक कीमत पर खरीदकर ऊंची कीमत पर मिल मालिकों को बेच रही है,जिसके कारण तेल महंगा हुआ है.

हालांकि लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्ट सेवा बंद था. इसके बावजूद उस समय बाजार का भाव सामान्य देखने को मिला और अब ट्रांसपोर्ट सेवा जारी है. इसके बावजूद महंगाई बढ़ी है. नासिक, महाराष्ट्र और आंध्रा से आने वाला प्याज का भाव शतक लगा चुका है. प्याज व्यापारी का कहना है कि बेमौसम बरसात होने के कारण फसल नष्ट हुआ है. इस वजह से कुछ महीने तक प्याज महंगा रहेगा. कोरोना संकट के साथ जनता महंगाई का सामना कर रही है. इससे उभरने के लिए सरकार को पहल करने की जरूरत है, जिससे जनता को राहत मिल सके. लॉकडाउन, लॉकडाउन से पहले और वर्तामान में सामानों की कीमत में काफी अंतर पाया गया है.
ये है लॉकडाउन के पहले और अब के सामानों की कीमत की लिस्ट.

सामान कीमत, लॉकडाउन से पहले(किलो में) कीमत, लॉकडाउन में(किलो में) कीमत, वर्तमान में(किलो में)
सरसो तेल 98 100 140
रिफाइन तेल सोया95 100 110
रिफााइंड सनफ्लावर100 110 125
बादाम तेल 160 170 200
राहर दाल 80 80 120
चना दाल 60 65 80
उरद दाल 80 100 130
मूंग दाल 85 100 110
काला चना 55 55 65
आलू 15 18 38
प्याज 12 22 70
सब्जी किलो में किलो में किलो में
बैगन 20 20 40
मूली 40 40 60
नेनुआ 30 30 50
टमाटर 30 40 80
भिंडी 15 20 30
करैला 30 40 60
पटल 40 40 60
हरी मिर्च 40 60 80
शिमला मिर्च40 60 80
बरबटी 30 40 60