झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का केबुल टाउन मैदान में आयोजन हुआ

जमशेदपुर पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का केबुल टाउन मैदान में आयोजन हुआ.

जमशेदपुर- पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 ( एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता) का आयोजन आज टीनप्लेट स्थित केबुल टाउन मैदान में हुआ. खेल का पूरा दिन युवा जोश और दमखम का साक्षी रहा. विधायक श्री राय के आमंत्रण पर एक दिवसीय विधायक आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में शहर की सोलह प्रतिष्ठित और मजबूत टीमों ने दावेदारी रखी और बेहतरीन खेल प्रदर्शित किया. दर्शकों की भीड़ खिलाड़ियों का जितना उत्साह बढ़ाया उतना कार्यक्रम को आनंदमयी भी बनाया.

प्रतियोगिता का आरंभ गुब्बारा – गुच्छ हवा में उड़ाकर किया गया अथितियों द्वारा किया गया. जेएफसी के मुख्य अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. खेल शुरू होने से पहले विधायक सरयू रय ने खिलाड़ियों को खेल भावना कायम रखने का आग्रह करते हुए उत्साहवर्धन किया.

प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई. सोलह टीमों में पहला राउंड निर्णायक राउंड रहा जिसमें आठ विजेता टीमें प्रतियोगिता के अगले चरण में पहुंची.

दूसरे चरण में आठ टीमों के बीच मुकाबले में चार विजेता टीमें अंतिम चरण में पहुंची. चारो टीमों के बीच सेमी फाइनल और अंत में फाइनल महामुकाबला खेला गया. एसबीसी गोलमुरी और मुखी समाज जमशेदपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. अंतिम मुकाबले में सावरकर बॉयज क्लब गोलमुरी ने टीम गोल दागे जबकि मुखी समाज ने मात्र एक गोल मारे. इस तरह सावरकर बॉयज क्लब गोलमुरी ने फाइनल मुकाबला जीत कर एक दिवसीय पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत हासिल कर लिया. सेकेंड रनर अप मनीफिट टीम रही.सावरकर बॉयज क्लब गोलमुरी ने *तीन* गोल दागे.

विजयी टीम को 31 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 21 हजार और तृतीय विजेता 10 हजार की इनाम राशि के साथ सम्मानित हुए. बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नसीर मुखी चुने गए, बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट विकास ( एसबीसी गोलमुरी), फेयर प्ले टीम बारीडीह मंडल, बेस्ट डिफेंस संदीप मुखी ( मुखी समाज टीम) चुने गए.

सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर हौंसला बढ़ाया गया. सोलह टीम को जर्सी वितरण पहले ही किया जा चुका है. खिलाड़ियों के लिए मौके पर ही एंबुलेंस और तत्काल चिकित्सा सेवा तैनात थी. विधायक सरयू राय ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन का श्रेय भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं को दिया.

समापन समारोह में विधायक सरयू राय, बागेश्वर बालाजी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर रोचक जायसवाल, भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, आशुतोष राय, मंजू सिंह, अमित शर्मा, विजय राव प्रकाश कोया, सुधीर सिंह, विकास गुप्ता उपस्थित थे.

टूर्नामेंट के आयोजन में राकेश उरांव, सन्तोष सिंह, असीम पाठक, शुभम् विश्वकर्मा, अनिकेत सावरकर, अशोक कुमार, रुचित जायसवाल, अशित कुमार, काशी नाथ प्रधान, सन्नी मुखी सहित अन्य का विशेष योगदान रहा.