झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इक्कीस अगस्त तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की सूर्य मंदिर कमेटी ने की भव्य तैयारी 25 हजार शिवभक्तों के शामिल होने का जताया अनुमान

इक्कीस अगस्त तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की सूर्य मंदिर कमेटी ने की भव्य तैयारी 25 हजार शिवभक्तों के शामिल होने का जताया अनुमान, संध्याकाल में बनारस की तर्ज पर महाशिवालाय की होगी महाआरती।

भक्तिमय संगीत, बाबा बर्फानी, आकर्षक झांकी के साथ बुलडोजर से पुष्पवर्षा रहेंगे आकर्षण का केंद्र, नांव पर सवार गोताखोर रखेंगे स्थिति पर नजर, दो एम्बुलेंस समेत 5 जगहों पर तैनात रहेगी मेडिकल की टीम

जमशेदपुर। सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा तीसरी सोमवारी को होने वाले सामुहिक जलाभिषेक यात्रा को लेकर जहां स्थानीय श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है, तो वहीं कमेटी ने इसे ऐतिहासिक बनाने की जबरदस्त तैयारी की है। आगामी 21 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा में कमेटी ने 25 हजार महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई है आज सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने जलाभिषेक यात्रा के तैयारी पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सूर्य मंदिर कमेटी के द्वारा तीसरी सोमवारी के अवसर पर जलाभिषेक यात्रा में हजारों शिवभक्त हाथों में जल लेकर सूर्य मंदिर शिवालय में जलार्पण करते हैं। जिसमें सूर्य मंदिर के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। पिछले कई वर्षों से यह आयोजन प्रत्येक वर्ष भव्य एवं व्यवस्थित रूप में सम्पन्न होता आया है। इस वर्ष कमेटी ने जलाभिषेक यात्रा को विभिन्न स्तरों से भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की है। प्रातः 6 बजे से श्रद्धालु बारीडीह हरि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे जहां स्वर्णरेखा नदी में 11 सदस्यीय पंडितों के समूह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक का संकल्प कराया जाएगा। इसके पश्चात, हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सूर्य मंदिर शिवालय के लिए प्रस्थान करेंगे। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जलाभिषेक यात्रा में भक्तिमय संगीत, बाबा बर्फानी, आकर्षक झांकी के साथ बुलडोजर से तीन स्थानों पर होने वाली पुष्पवर्षा आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यात्रा के निमित्त तोरण द्वार निर्माण के साथ पूरे रास्ते और शहर के प्रमुख गोलचक्कर को केसरिया ध्वज से सजाया गया है। स्वर्णरेखा नदी में नाव पर 4 गोताखोर एवं यात्रा में 2 एम्बुलेंस के साथ 5 जगहों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ और व्रतधारी श्रद्धालुओं के सहूलियत हेतु बाबा बैधनाथ धाम की तर्ज अरघा के माध्यम से जलार्पण की तैयारी की गई है। पूरे रास्ते में यातायात नियंत्रण करने और सूर्य मंदिर में सहयोग हेतु 200 से अधिक सूर्य धाम सेवक सक्रिय रहेंगे। जलाभिषेक यात्रा के दौरान पूरे रास्ते में स्वच्छ एवं निर्मल जल का छिड़काव किया जाएगा। वहीं, जलार्पण के पश्चात सोन मंडप परिसर में महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था है। जहां प्रसाद वितरण के 20 काउंटर एवं पानी के 15 काउंटर लगाए जाएंगे। जिसको लेकर मंदिर समिति के सदस्यगण सफल बनाने में जुटे हैं।

वहीं, जलाभिषेक यात्रा के संयोजक मिथिलेश सिंह यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के मार्ग दर्शन और देखरेख में होने वाले जलाभिषेक यात्रा को लेकर शिवभक्तों में गजब का उत्साह है। पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ कोलकाता के कलाकारों द्वारा बेहतरीन पुष्प सज्जा की जा रही है। बताया कि जमशेदपुर के ए के साहू एंड टीम के साथ बाहर के कलाकार संगीतमय झांकी की प्रस्तुति से मौहाल भक्तिमय बनाएंगे। वहीं यात्रा में अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया है। बताया कि जलाभिषेक यात्रा में घोड़ा एवं हाथों में विशाल केसरिया ध्वज लिए युवाओं का समूह यात्रा के सबसे आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु सभी संभव पहलुओं पर कार्य कर रही है। तीसरी सोमवारी को भक्ति का अदभुत नजारा सूर्यधाम में देखने को मिलेगा।

बनारस की तर्ज पर सूर्य मंदिर में होगी भव्य एवं दिव्य महाआरती: तीसरी सोमवारी को सूर्य मंदिर छठ घाट में महाशिवालय की महाआरती के संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के महामंत्री अखिलेश चौधरी ने बताया कि बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर महाआरती के लिए बनारस से छह लोगों की टीम शहर आएगी। वहीं 13 सदस्यीय टीम के द्वारा प्रख्यात गंगा आरती की तर्ज पर पूरे विधि विधान के साथ भव्य और दिव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शंख, डमरू, घरीघंट की ध्वनि और महाआरती के बीच पूरे तालाब परिसर में फैले जलते दीपकों के लौ की अदभुत छटा को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होंगे।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, महामंत्री अखिलेश चौधरी, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं प्रमोद मिश्रा उपस्थित थे।