झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति प्रागंण में सहरसा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन का भव्य अभिनंदन किया गया

जमशेदपुर : परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति विष्टुपुर के सभागार में समिति के द्वारा बिहार विधानसभा सहरसा क्षेत्र के विधायक डॉ आलोक रंजन के नगर आगमन पर मंदिर प्रागंण में भव्य अभिनंदन किया गया इस अभिनंदन समारोह में समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र ने अध्ययक्षीय उदबोधन दिया स्वागत भाषण संस्था के उपाध्यक्ष टी एन झा ने किया इस दौरान विधायक को मिथिला परिवेश की तरह पाग दोपटा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया विधायक के अभिनंदन समारोह में संस्था के महासचिव भगवान दत्त झा ने अपने संबोधन में कहा कि सहरसा विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है उतना ही नहीं समस्याओं का अंबार सा है वक्ताओं ने कहा कि सहरसा सड़क की स्थिति बद से बद्तर है जूट मिल वर्षों से बंदी के कगार पर है और सरकार मिथिला के क्षेत्र में उद्योग धंधे को विकसित वा पुर्नजीवित करने की कोई योजना है वक्ताओं ने विधायक के समक्ष टाटा से सहरसा के लिए ट्रेन की मांग रखी मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि अपना अस्तित्व और अपनी पहचान बचाने के लिए मतदान पत्र अपने मातृभूमि का ही रखें और चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें जिससे आपका और समाज का अस्तित्व बच पाएगा डॉ आलोक ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है सहरसा को नगर निगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे सहरसा का विकास तीव्र गति से चल सके बंद जूट मिल की बात है उस ओर भी हमारा प्रयास है और इन सारी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बातचीत की जा चुकी है विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे विधानसभा सभा सदस्य बनने के बाद सहरसा अब वो सहरसा नहीं सहरसा बदलेगा अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष के सी मिश्रा ने किया इस अभिनंदन समारोह में योगेंद्र ठाकुर, सदाशिव,जटा शंकर मिश्र, अश्विनी कुमार झा, डॉ सुरेश कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, एवं प्रमोद कुमार झा आदि अन्य कई लोग मौजूद थे