झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा पीएम आवास की समीक्षा बैठक

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा पीएम आवास की समीक्षा बैठक

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में पटमदा प्रखंड सभागार में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा बैठक आहूत किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत गोबरघुसी ग्राम पंचायत में वर्ष 2019-20 के वैसे लंबित आवास जहां प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि लाभुकों को भुगतान किये जाने की तिथि से एक वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया, वैसे लाभुकों की लाभुकवार समीक्षा की गयी जिसमें प्रभारी पंचायत सचिव एवं प्रखंड समन्वयक द्वारा जानकारी नहीं रहने पर बैठक में ही स्पष्टीकरण पत्र हस्तगत कराते हुए कारण पृच्छा की गयी। साथ ही दिघी पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा भी लंबित आवासो के प्रगति पर सही जानकारी नहीं दी गयी। कमलपुर, जोडसा एवं पटमदा ग्राम पंचायत सचिवो को सभी लंबित आवासों को 15 दिनों के अन्दर पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत खेडुआ में वर्ष 2019-20 में लंबित 06 आवासों को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया साथ ही लाभुकवार सही जानकारी नहीं देने पर कारणपृच्छा करने का निर्देश दिया गया।

सभी पंचायत सचिव/प्रभारी पंचायत सचिव/कनिय अभियंता को निर्देश दिया गया कि जितने भी लंबित आवास जो बड़ा आकार में बनाये गये हैं उसमें दो रूम का छत ढलाई कराते हुए आवास पूर्ण करायें। ग्राम पंचायत लावा अंतर्गत वर्ष 2019-20 (Delayed house) के 67 आवासों को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत जोडसा अंतर्गत 02 लंबित बाबा साहेब आंबेडकर आवास लंबित है जिसे अविलम्ब पूर्ण कराये जाने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया।

मनरेगा अंतर्गत पंचायत गोबरघुसी, जोडसा, खेडुआ, लावा, महुलबना, बिडरा, एवं पटमदा अंतर्गत मानव दिवस कम सृजित होने का कारण पृच्छा किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही एक सप्ताह के अन्दर संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर चयन मुक्त करने का निदेश दिया गया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के कारण कारणपृच्छा किये जाने का निदेश दिया गया। ग्राम पंचायत बिडरा, जोडसा, लावा, लक्षीपुर, काश्मार अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत प्रगति लाने का निर्देश सम्बंधित ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया। वितीय वर्ष 2017-18 / 2018-2019 के सभी लंबित योजनाओ को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश सम्बंधित कनीय/ सहायक अभियंता/ ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया। Phase-I एवं II के सभी स्तर के शत प्रतिशत योजनाओ में जिओ टैग कराये जाने का निर्देश सभी ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद तथा प्रखंड के अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे