झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चिटफंड मामले में सीबीआई ने पचास से अधिक पीड़ितों का लिया बयान उपायुक्त ने की केसीसी की समीक्षा

चिटफंड मामले में सीबीआई ने पचास से अधिक पीड़ितों का लिया बयान उपायुक्त ने की केसीसी की समीक्षा

चिटफंड मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को पलामू में पचास से अधिक पीड़ितों का बयान कलमबद्ध किया है. डीजेएन नामक चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई की टीम जिले में जांच करने पहुंची है. वहीं डीसी शशिरंजन ने केसीसी की समीक्षा की है.

पलामूः चिटफंड मामले में सीबीआईने शुक्रवार को पलामू में पचास से अधिक पीड़ितों का बयान कलमबद्ध किया. डीजेएन नामक चिटफंड मामले में सीबीआई की टीम जिले में जांच करने पंहुची है. सीबीआई पीड़ितों के बयान को दर्ज कर रही है. पलामू के साथ-साथ गढ़वा के भी पीड़ित अपने-अपने कागजात लेकर पंहुचे थे. वहीं मेदिनीनगर टाउन थाना के टीओपी वन के कार्यालय में सभी ने अपने बयान को कलमबद्ध करवाया.
इस दौरान डीसी ने सरकार की ओर से घोषित केसीसी ऋण माफी की भी समीक्षा की. सभी बैंक के अधिकारियों से केसीसी ऋण को हर साल नवीनीकरण करने और जरूरतमंदों को जारी करने को कहा. वहीं केसीसी ऋण स्वीकृत करने में धीमी गति अपनाने वाले बैंक अधिकारियों को डीसी ने फटकार भी लगाई. बैठक में डीडीसी शेखर जमुआर समेत सभी बैंकों के अधिकारी मौजूद थे.