झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शिवलिंग को तुलसी क्यों नहीं चढ़ाई जाती?

तुलसीजी भगवान शिवजी को इसलिए नहीं चढ़ाई जाती है, क्योंकि वह शापित है। दरअसल तुलसी का पूर्व जन्म में नाम वृंदा था। वह जालंधर नाम के एक राक्षस की पत्नी थी। वह राक्षस काफी जुल्म कर रहा था। जब जालंधर का शंकरजी से युद्ध हुआ तो वह उनसे भी नहीं हार रहा था। तब शिवजी ने भगवान विष्णु से आग्रह किया। विष्णुजी ने छल से वृंदा का पतिव्रत धर्म भंग कर दिया। बाद में जब वृंदा को यह पता चला कि वे भगवान विष्णु थे, तो उन्होंने विष्णुजी को श्राप दे दिया कि आप पत्थर बन जाओ। तब विष्णु ने कहा कि हम तुम्हारा जालंधर से बचाव कर रहे थे, अब मैं तुम्हे श्राप देता हूं कि तुम लकड़ी हो जाओ। इस श्राप के बाद वृंदा कालांतर में तुलसी का पौधा बन गईं।