लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के जरमा जंगल में मंगलवार की शाम पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कुछ उग्रवादियों को गोली लगने की भी सूचना है. दोनों ओर से लगभग एक घंटा तक मुठभेड़ चला उसके बाद जंगल का लाभ उठाकर जंगल में भाग गए.
लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के जरमा जंगल में मंगलवार की शाम पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कुछ उग्रवादियों को गोली लगने की भी सूचना है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
दरअसल लातेहार एसपी को सूचना मिली थी कि जरमा जंगल में टीपीसी के उग्रवादी जमे हुए है. सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर जंगल में छापेमारी शुरू की. पुलिस को आता देख उग्रवादी गोली चलाने लगे जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग आरंभ कर दी. दोनों ओर से लगभग एक घंटा तक मुठभेड़ चला उसके बाद जंगल का लाभ उठाकर जंगल में भाग गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस की छापामारी जारी है, एसपी प्रशांत आनंद है मुठभेड़ की पुष्टि की है.
मुठभेड़ स्थल पर मिले खून के धब्बे
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल पर पुलिस को खून के धब्बे भी मिले है. आशंका जतायी जा रही है कि मुठभेड़ के दौरान अपराधियों को गोली लगी होगी. देर शाम तक पुलिस की टीम घटनास्थल में ही जमी थी. अतिरिक्त बल को भी घटनास्थल बुलाया गया था.
मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में निकली टीम को उग्रवादियों के हथियार, विस्फोटक सामग्री, गोली समेत कई चीजें मिली हैं, पुलिस का सर्च अभियान जारी है.
लातेहार जिले में उग्रवादी संगठन एक बार फिर से सिर उठाने लगे हैं. हालांकि पुलिस की कार्रवाई से उग्रवादियों को नुकसान हुआ है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया