रिम्स के पैसे से स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने के मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निदेशक की तरफ से इसे लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई और प्रस्ताव को रिव्यू करने के समय गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव को नहीं देख पाया.
रांची: सरकार से दवा और उपकरण के लिए मिले अनुदान के पैसे से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए गाड़ी खरीदने की तैयारी के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने झारखण्ड वाणी संवाददाता को उन्होंने कहा कि निदेशक की तरफ से इसे लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई और प्रस्ताव को रिव्यू करने के समय गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव को नहीं देख पाया. क्योंकि एजेंडा संख्या चौबीस में ब्लड बैंक के लिए मोबाईल वैन और ट्रांसपोर्टेशन वैन के साथ साथ डोरंडा के लिए एक मिनी बस की खरीदारी की भी चर्चा की गई है.
वहीं उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले शासी परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को निरस्त किया जाएगा. क्योंकि वह समाजवादी नेता हैं और उन्हें गाड़ी और अन्य संसाधनों की लालच नहीं है. पहले स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे मामले पर यह कहा था कि पूर्व के निदेशक डॉ डी के सिंह की तरफ से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के लिये यह प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आखिर आपने रिव्यू पूरे प्रस्ताव की जरूर की होगी तो उस समय आपने इस प्रस्ताव पर मुहर क्यों लगाई तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उस समय हमारा नजर उस पंक्ति पर नहीं गया था.
स्वास्थ्य मंत्री का पूरा मामले पर कुछ इस तरह बयान बदलना और पूरी गलती निदेशक पर डालना कहीं ना कहीं यह जरूर दर्शाता है कि स्वास्थ्य मंत्री के अनुमति पर ही गाड़ी खरीदने की प्रस्ताव दी गई थी. लेकिन जब मामला प्रकाश में आया तो वहीं से पीछे हटते नजर आ रहे हैं.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया