झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आवास बोर्ड झारखण्ड सरकार के चेयरमैन संजय लाल पासवान के जमशेदपुर आगमन पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं ने प्रोटोकॉल के तहत अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया

जमशेदपुर : आवास बोर्ड झारखण्ड सरकार के चेयरमैन संजय लाल पासवान के जमशेदपुर आगमन पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं ने प्रोटोकॉल के तहत अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने आवास बोर्ड के जमशेदपुर अन्तर्गत बागबेड़ा हाऊसिंग काॅलोनी एवं छोटागोविन्दपुर हाऊसिंग काॅलोनी में निवास करने वाले आम नागरिकों की कुछ मूलभूत समस्या है तथा कई लोगों का आवंटन से सम्बंधित मामलें है। जिसका निराकरण करना आवास बोर्ड की जिम्मेदारी है। इस विषय को चेयरमैन के समक्ष रखा जिस पर चेयरमैन ने सभी विषयों पर संज्ञान लेने की बात कही।
भ्रमण कार्यक्रम के तहत चेयरमैन संजय लाल पासवान कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर भी पहुँचें, जहाँ जिला पदाधिकारीयों ने अभिनंदन किया। भ्रमण कार्यक्रम के तहत चेयरमैन का काफिला आदित्यपुर हाऊसिंग काॅलोनी के लिए प्रस्थान किया। वहाँ से चेयरमैन बागबेड़ा काॅलोनी पहुँचें, जहाँ बागबेड़ा मण्डल अध्यक्ष राज नारायण यादव ने आगवानी किया। चेयरमैन का आगमन बागबेड़ा मण्डल अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय पर हुआ, जहाँ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, मण्डल कांग्रेस के पदाधिकारी तथा आम नागरिकों ने स्वागत किया। मण्डल अध्यक्ष राज नारायण यादव ने हाऊसिंग काॅलोनी के जन समस्याओं को बताया तथा अनेकों नागरिकों के भूमि आवंटन के मामले को समाधान करने का प्रस्ताव रखा, कुछ स्कुल एवं संस्थाओं को भी नियम संवत भूमि आवंटन करने के मामले का भी समाधान करने की बातों को क्रमवार रखा। जिससे लोग भयमुक्त वातावरण में सुकुन के साथ रहें, कुछ अतिक्रमण के भी मामलें है, जिसे जाँच-पड़ताल कर उचित निर्णय लेने की जरूरत है, जिससे आवास बोर्ड को राजस्व भी प्राप्त हो।
बागबेड़ा से चेयरमैन का काफिला गोविन्दपुर मण्डल कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित स्वागत सह कार्यकर्त्ता संवर्धन कार्यक्रम में गोविन्दपुर काॅलोनी में देवसरन सिंह के आवासीय कार्यालय पर हुआ। जिसमें मण्डल कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष नरेश गौरा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। वरिष्ठ नेताओं ने बुके एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। गोविन्दपुर हाउसिंग काॅलोनी की विकास कार्यों, आम जनता के समस्याओं का निदान करने का आग्रह किया गया, कुछ लोग अपने स्तर से आवास बना कर रह रहे है, उन्हें जमीन आवंटित करने, सामाजिक संस्थाओं के विषय पर भी साकारात्मक पहल करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में अरविंद साहू कार्यवाहक मुख्य संगठक सेवादल, राज किशोर यादव जिला उपाध्यक्ष, देवसरण सिंह, नरेश गौरा मण्डल अध्यक्ष सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
भ्रमण कार्यक्रम के अंत में जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के कार्यालय में भी स्वागत कार्यक्रम डाॅ परितोष सिंह के द्वारा किया गया तथा उपस्थित आम जनों के समस्याओं को भी चेयरमैन के समक्ष रखा गया। जिस पर चेयरमैन ने गंभीरता-पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम में ज्योतिष यादव शामिल रहे।
संगठन के द्वारा चेयरमैन आवास बोर्ड के भ्रमण कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबंधन कार्यों को जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने सम्पादित किया साथ ही यह भी कहा कि अब आवास बोर्ड के अन्तर्गत हाऊसिंग काॅलोनी में निवास करने वाले लोगों के सभी समस्याओं का समाधान की उम्मीद रखें। अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र चेयरमैन आवास बोर्ड झारखण्ड सरकार के नाम से लिखें यदि किसी प्रकार की असुविधा होती है तो क्षेत्र के मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष के माध्यम से भी पत्र प्रेषित करें जिला कांग्रेस संगठन आम नागरिकों को भरपूर सहयोग करेगी