झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पतंजलि योग परिवार द्वारा गांधी घाट मानगो में धूमधाम से मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

पतंजलि योग परिवार द्वारा गांधी घाट मानगो में धूमधाम से मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

जमशेदपुर- 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह वरिष्ठ नागरिक संघ और पतंजलि योग परिवार के संयुक्त तत्वावधान में गांधी घाट मानगो में धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी विकास सिंह एवं पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया। शिवपूजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी और मजबूत होगी जब देश के अधिकांश बुद्धिजीवी समाजसेवी राजनीति में आएंगे। उन्होंने पतंजलि परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि निशुल्क योग कक्षा संचालित कर जन-जन में योग सेवा का विस्तार करते हुए पतंजलि के योग शिक्षक महान सेवा कार्य कर रहे हैं। उद्योगपति सह समाजसेवी विकास सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील की कि देश का प्रत्येक नागरिक जहां भी है, जैसे भी है, देश को प्रथम मानकर देश की सेवा करने का कोई भी मौका नहीं चुके, इससे देश तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने अपने संबोधन में पतंजलि जिला समिति के गतिविधियों और भावी योजनाओं को विस्तार से बताया, साथ ही कहा कि जिला समिति शहर- शहर और गांव-गांव जाकर योग शिविर का संचालन कर रही है और ज्यादा से ज्यादा योग शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे जन – जन तक योग का प्रचार प्रसार किया जा सके। इस अवसर पर नव प्रशिक्षित सह योग शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें विभा चौधरी, दीपक कुमार साह, देवाशीष महतो, गीता रानी महतो, लंबोदर महतो, पूरोबी चटर्जी, सचिन कुमार, नीतू कुमारी, प्रीति कुमारी, सुनील कुमार, श्यामली राय, सुधीर बहादुर थापा, संगीता प्रसाद, रूप सेन प्रमाणिक और रेनू तिवारी शामिल है। इस अवसर पर पतंजलि के कार्यकर्ताओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पूरोबी चटर्जी और उनके टीम द्वारा जबरदस्त देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। पतंजलि बाल संस्कार शिविर की विजेता अबनी प्रताप सिंह द्वारा ओजस्वी भाषण और कविता प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पतंजलि युवा प्रभारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड प्रभारी रवि नंदन कुमार, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, किसान प्रभारी बिहारीलाल, वरिष्ठ योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह, गुलाब सिंह, उमापति लाल दास, शालिग्राम मिस्त्री, रामवृक्ष निराला, विपिन कुमार, बबीता देवी, आरती सिन्हा, अनीता सिंह, अजय वर्मा और सहर्ष अमृत की सराहनीय भूमिका रही।