लखीसराय । अजय कुमार: आपका सेवक आपके गाँव कार्यक्रम के तहत आज जन अधिकार पार्टी अतिपिछङा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह भावी प्रत्याशी विमल महतो आज लहुआरा पहुंचे जहां ग्रामीणों से उनकी समस्या पर बात हुई , सभी ग्रामीण वर्तमान प्रतिनिधि से परेशान हैं कभी भी जनता की सुध नहीं लेने आते हैऔर न ही कोई बिकास इन सभी गाँव में हुआ हैं सभी गरीब गुरबा, दलित, पिछङा , अतिपिछङा ने ठान लिया हैं लखीसराय में बदलाव करना हैं , सभी ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के काम से खुश हैं उन पर सभी वर्गों का विश्वास हैं ।
विमल महतो ने कहा की सिर्फ यही गाँव नहीं है बल्कि विधानसभा के वह सभी गाँव जो गरीब गुरबा की बस्ती हैं वहाँ यही हाल हैं न शौचालय हैं न राशन कार्ड , न सङक हैं न नाला हैंऔर न ही पानी की व्यवस्था हैं बदलाव जरुर हैं ।
दर्जनों साथियों ने जाप की सदस्यता ग्रहण की , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष. पूर्व सांसद पप्पू यादव जी ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी
सम्बंधित समाचार
मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार, बनने लगे पंडाल 26 को मनाया जायेगा सरस्वती पूजा
लातेहार से डिहरी जा रहे पांच मजदूर सड़क दुर्घटना में हुए घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम
रोहतास जिले में पदस्थापित डीपीआरओ प्रवीण चंदन के स्थानांतरण होने के बाद विदाई समारोह का आयोजन