

लखीसराय। अजय कुमार: भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के सोशल मिडिया प्रभारी आयुष सिंह के अध्यक्षता में बिहार के मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया,और नालंदा के सभी सोशल,आईटी के जिला के संयोजक,मण्डल के डिजिटल योद्धाओं के साथ बैठक वर्चुअल बैठक हुआ जहाँ कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुआ।


बैठक में संगठन के सोशल मीडिया बिस्तार ,सरकार के बिकास के काम का प्रचार प्रसार तथा कोरोना से आम जन मानस को बचाने पर चर्चा हुआ।
बैठक में प्रदेश सोशल मिडिया संयोजक अंकेश जी, ब्रजेश कुमार,आलोक कुमार, नीतीश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी विकास आनंद, आईटी सेल के जिला सयोजक आलोक कुमार, एवं पार्टी के सैकड़ों डिजिटल योद्धा शामिल थे ।





सम्बंधित समाचार
सामंतवादी और मनुवादी अपराधियों की हो गिरफ्तारी, मिले स्पीडी ट्रायल से सजा : अनिल कुमार
आगामी चुनावों में “वोट हमारा और राज भी हमारा” होगा लक्ष्य : अनिल कुमार प्रदेश प्रभारी बिहार सामंतवादी और मनुवादी अपराधियों की हो गिरफ्तारी, मिले स्पीडी ट्रायल से सजा : अनिल कुमार
योगी जनक कुशवाहा का निधन मिथिला राज्य आन्दोलन के लिए दुखदाई -डा. धनाकर ठाकुर