झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रविवार को भी खुला रहेगा डाक घर, पहुंचाएंगे राखी

पटना।अजय कुमार: डाक विभाग पत्र के माध्यम से कई बार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाया है चाहे कोरोना काल में लोगों को दवाई पहुंचाना हो या फिर घर – घर जाकर रकम भुगतान करना हो। हर बार डाकघर ने अपनी जवाबदेही अपनी पूरी तत्परता से निभाया है। उक्त बातें सहायक डाक अधीक्षक लखीसराय उमा शंकर कुमार ने कही ।इसी क्रम में अबकी बार बहनों के अरमानों को पूरा करने के लिए रविवार को भी डाक विभाग राखी वितरित करेगा। सहायक डाक अधीक्षक लखीसराय उमाशंकर कुमार ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार इस साल भाई-बहन का यह पावन पर्व रक्षाबंधन सोमवार को है।इसके 1 दिन पहले 2 अगस्त(रविवार)को साप्ताहिक अवकाश है। यह अवकाश डाक विभाग के ग्राहकों के लिए रुकावट न बनें इसलिए रविवार को भी जिले के सभी डाक घर खुले रहेंगे। सभी डाकिया वितरण के लिए प्राप्त राखी को प्राप्तकर्ता के घरों तक पहुंचाएंगे ताकि किसी भी भाई की कलाई सुनी ना रहे। सहायक डाक अधीक्षक ने इस अवसर पर जिले के सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।