झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त

सरायकेला खरसावां – समाहरणालय परिसर से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के द्वारा आज नशा मुक्ति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।
इस दौरान उपायुक्त ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ मंत्री चम्पाई सोरेन के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया है। यह अभियान 15 अगस्त से 14 सितंबर 2023 तक संचालित होगा। अभियान के तहत मासिक कैलेंडर के अनुसार विभिन्न विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।

उपायुक्त ने कहा अभियान के सफल संचालन को लेकर आज जागरूकता उद्देश्य से रवाना किए गए चलंत एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से नशा-मुक्ति के प्रति विभिन्न ऑडियो/वीडियो क्लिप दिखाकर लोगों को प्रेरित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहें इस मुहिम में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक तथा सक्रिय प्रयास करें ताकि हम अपने जिले को बेहतर बना सकें।
*====================================*
*================================*
उपायुक्त ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरिक्षण
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं समीक्षा किया

सरायकेला खरसावां – उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज प्रखंड अंचल कार्यालय कुकड़ू का निरीक्षण किया गया निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, मनरेगा, कंप्यूटर कक्ष, नजीर सहित विभिन्न कक्ष का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने दोनों कार्यालय की उपस्थिति पंजी, डाक रजिस्टर, दाखिल-खारिज आवेदन सहित कई फाईलों की जाँच की। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदन के लंबित मामलों का नियमानुसार निष्पादित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन बिना किसी ठोस कारण के रिजेक्ट नहीं करें। योग्य लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त नें कुकड़ू पंचायत के डाटाम गाँव मे प्रधानमंत्री आवास योजना का स्थल निरीक्षण कर शेष बचे लंबित कार्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस क्रम में उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरुलडीह का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी, दवा की उपलब्धि, भवन की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*=================================*