जमशेदपुर। राज्य के पांच जिले ऐसे हैं जो जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकते हैं। इन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे पहुंच गई है। इन राज्यों में देवघर में 64, गोड्डा में 92, पाकुड़ में 53, पलामू में 54 और साहेबगंज में 61 एक्टिव केस रह गए हैं जिनका इलाज जारी है। उधर, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 93,736 हो गई है। हालांकि अच्छी बात है कि कुल मरीजों में 91.01 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल मरीजों में 837 की मौत हो चुकी है। यानी राज्य में अब 7617 एक्टिव केस रह गए हैं।
राज्य के सिर्फ दो जिलों में 1000 से ज्यादा मरीज
राज्य के 24 में से सिर्फ दो जिलों में 1000 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज रह गए हैं। इनमें पूर्वी सिंहभूम में 1553 और राजधानी रांची में 2557 मरीज एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है। वहीं जिन पांच जिलों के जल्द ही कोरोना मुक्त होने की संभावना है उनमें अब तक देवघर में 2635, गोड्डा में 1713, पाकुड़ में 750, पलामू में 75 और साहेबगंज में 1334 मरीज मिल चुके हैं।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया