जामताड़ा के मिहिजाम के तीन साइबर अपराधी हैदराबाद पुलिस के हत्थे चढ़े. तीनों पकड़े गए साइबर अपराधी को हैदराबाद की पुलिस ने जामताड़ा कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट के आदेश के तहत ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ हैदराबाद ले गई.
रांची: हैदराबाद पुलिस ने जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र से मिहिजाम पुलिस के सहयोग से तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों का नाम संजीत कुमार, संतोष यादव और जय देव मंडल बताया गया है. तीनों पकड़े गए साइबर अपराधी को हैदराबाद पुलिस ने जामताड़ा कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ हैदराबाद ले गई.
अपराधियों के खिलाफ हैदराबाद के साइबराबाद साइबर थाना में मामला है दर्ज
बताया जाता है कि पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के खिलाफ हैदराबाद के साइबराबाद थाना में कांड संख्या 669/20 दर्ज किया गया है. जहां डी श्रीनिवासन नाम के एक व्यक्ति के खाते से केवाईसी के नाम पर झांसे में लेकर 130,000 नगद और 243000 क्रेडिट कार्ड से उड़ा लिए. मामला दर्ज होने के बाद हैदराबाद साइबर थाना के पुलिस ने अनुसंधान करने के बाद तीनों साइबर अपराधियों को मिहिजाम थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर कुशियाड़ा और कांगोई से तीनों को पकड़ा.
साइबर अपराध के मामले में जामताड़ा पूरे देश भर में चर्चित है. जामताड़ा जिले में साइबर अपराध दीमक की तरह फैल चुका है, जहां घर बैठे साइबर अपराधी बैंक अधिकारी और केवाईसी विभिन्न तरीके अपनाकर फर्जीवाड़ा कर लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेते हैं.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया