झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डाली साहू मामले में न्ययालय ने कदमा थाना से प्रगति रिपोर्ट मांगा

जमशेदपुर: कदमा थाना के अधिकारी की मनमर्जी से तंग आकर डाली साहू के परिवार वालों ने थाना का चक्कर काट कर थक गये तब मजबूरन न्ययालय के शरण में जाना पड़ा अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कदमा थाना में दर्ज मृत डॉली साहू के मामले में मृतिका के पिता के द्वारा एसडीजेएम के न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से एक याचिका दाखिल किया था जिसमें अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एसडीजीएम के न्ययालय में दिनांक9 सितंबर 2020 की घटना में कदमा थाना की लापरवाही और मामले की लीपापोती अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करना , गवाहों का बयान नहीं लेना एवं दर्ज मुकदमे में सही धारा नहीं लगाने को लेकर याचिका दाखिल की गई उस याचिका पर सुनाई के पश्चात नीी न्यायालय ने उस याचिका के आवेदन को कदमा थाना को एसएसपी के माध्यम से भेज कर प्रगति रिपोर्ट की मांग की । अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि न्ययालय के पहले पर ही कदमा थाना के अधिकारी ने डॉली साहू हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू सिंह को कदमा थाना के द्वारा आज गिरफ्तार किया गया । थाना के अधिकारी अभी इस मामले में लापरवाही बरतने का कार्य कर रहे हैं और अन्य नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बजाय संरक्षण देने का काम किया है ।ज्ञात हो कि झारखण्ड वाणी ने इस मामले का पर्दाफाश किया , कदमा थाना क्षेत्र के समाजिक संगठनों ने भी कदमा थाना के कारगुजारी का जमकर विरोध किया गया लेकिन थाना अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंगा ,तब डाली साहू के पिता अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के माध्यम से न्ययालय के शरण में गए और न्ययालय के माध्यम से ही न्याय की गुहार लगाई और न्ययालय के आदेश पर ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकी है