भाजपा व्यक्तिवादी नहीं बल्कि विचारधारा की पार्टी, भाजपा को किसी के नसीहत की आवश्यकता नहीं: राकेश सिंह
जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर महामंत्री राकेश सिंह ने विधायक सरयू राय द्वारा क्षेत्र की सरकारी योजनाओं के उदघाटन से भाग जाने को उनकी विकास विरोधी मानसिकता का परिचय बताया है। महानगर महामंत्री राकेश सिंह ने प्रेस-विज्ञप्ति में उनकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि श्री राय लोगों को भ्रमित कर भले चुनाव जीत गये हो, लेकिन इस क्षेत्र की जनता के दिलों में आज भी पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास बसते हैं। पूरे झारखंड की जनता पूर्व मुख्यमंत्री श्री दास को उनके कार्यकाल के विकास और जनहित के कार्यों की वजह से जो मान-सम्मान देती है, राजनीति में वह कम लोगों को नसीब होता है।
राकेश सिंह ने बिरसानगर जोन नंबर 6 एवं 7 में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अनुशंसा पर स्वीकृत हुए सरकारी योजनाओं के उदघाटन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के उपस्थित होने के संदर्भ में कहा है कि उस स्थान पर सांसद विद्युत वरण महतो के निर्देश पर कार्यकर्ता पहुंचे थे। पार्टी के नेता जब भी किसी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यक्रम में शरीक होते हैं तो वहां कार्यकर्ता पहुंचते ही हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये ‘भाजपा जिंदाबाद’ ‘रघुवर दास जिंदाबाद’ एवं ‘विद्युत महतो जिंदाबाद’ के नारे से विधायक सरयू राय का विचलित होना स्वाभाविक है। क्षेत्र की एक-एक गली, रास्तों में रघुवर दास के विकास की गाथा गूंजती है। ऐसे में विधायक का उदघाटन स्थल से भाग जाना ‘खिसियाई बिल्ली खंभा नोंचे’ की कहावत को पूर्ण रूप से चरितार्थ करता है।
भाजपा महानगर महामंत्री ने कहा है, श्री राय यह बतायें कि उन्होंने पूर्वी विधान सभा क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया है? श्री राय के इस क्षेत्र से विधायक बने नौ माह से अधिक हो चुके हैं। परंतु पिछले दस महीनों में विकास कार्यो की एक ईट भी नहीं लगा पाए है। झूठ सदैव झूठ ही रहता है, सच्चाई जनता के सामने आ गयी है। चुनाव के दौरान जनता को दिग्भ्रमित एवं दुष्प्रचार कर चुनाव जीते। परंतु उनके वादे अब खोखली साबित हो रही है। जनता की समस्याओं पर केवल बैठक, सुर्खियों में रहने के लिए बयानबाज़ी, पत्र-लेखन जैसे कार्य हो रहे है। चुनाव के दौरान उन्होंने जो भी घोषणाएं की थी वह डपोरशंखी साबित हुई है। चुनाव के दौरान ‘जमशेदपुर के बंद उद्योग एवं धंधों को सरकार से पैकेज दिलवाकर फिर से खोलने के प्रयास’ करने की बात की थी। लेकिन आज बंद केबुल कंपनी नीलामी के कगार पर पहुँच गया है। भाजपा कार्यकर्ता पर टिप्पणी के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि भाजपा व्यक्तिवादी आधारित पार्टी नहीं बल्कि सिद्धांतवादी पार्टी है। जिन व्यक्तिवादी लोगों ने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए पार्टी से विश्वासघात किया है, आज वे अपने जगह पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष एवं त्याग के प्रतीक है, भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी के नसीहत की आवश्यकता नहीं है।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया