झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अवैध शराब निर्माता एवं विक्रेताओं के विरूद्ध चलाया जा रहा सघन छापेमारी अभियान

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार द्वारा अवैध शराब निर्माता एवं विक्रेताओं के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में पिछले चौबीस घंटों में सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम की निगरानी में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान करीब 200 लीटर महुआ एवं विदेशी शराब जब्त किया गया है।

सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उरांव बस्ती, कल्याणनगर एवं छायानागर, परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह लाइन टोला, गैंताडीह एवं जोन्दरागोडा, बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बिष्टुपुर बाजार स्थित शक्ति होटल के आसपास तथा सोनारी थाना अंतर्गत कपाली बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। घटनास्थल से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। छापामारी में जब्त महुआ शराब 100 लीटर करीब विदेशी शराब किंग गोल्ड विस्की 700मिलीलीटर अरुणाचल प्रदेश चार पीस,आफ्टर डारक 180मिली लीटर 6पीस,रायल स्टेज180मिली लीटर 22 पीस,
इम्पिइरियल ब्लू 180 मिली लीटर 24 पीस , मेकडालस नंबर वन 180मिली लीटर 22 पीस,स्टीरलिंग बी7 180 मिली लीटर 3पीस,इम्पारियल ब्लू 375 मिली लीटर 18 पीस, मेकडालस नंबर वन
375 मिली लीटर 10 पीस ,मेकडालस
नंबर वन750 मिली लीटर एक पीस ,रायल स्टेग 375मिली लीटर 5पीस कुल विदेशी शराब:- 30.0 लीटर के करीब बरामद किया गया ।वहीं जादूगोड़ा थाना अंतर्गत भाटिन पंचायत के मेचुवा, सोसोगुटु, भाटिन एवं झरिया गांव में स्थित अवैध महुआ शराब बिक्री स्थलों एवं चुलाई भट्टियों में छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में 02 अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। एवं अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। जब्त प्रदर्श
जावा महुआ:- 900 कि०ग्रा० महुआ शराब:- 70.0 लीटर बरामद किया गया