झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जन सत्याग्रह ने जुस्को महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर: जन सत्याग्रह का एक प्रतिनिधिमंडल आज जुस्को महाप्रबंधक से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा जमशेदपुर बर्मामाइन्स टाटा नगर फाउंड्री के पास ट्यूब कंपनी से गोलमुरी रोड चौरीकरण का कार्य चल रहा है उससे टाटा नगर फाउंड्री बस्ती के लगभग आठ घरो के लोगो के मुख्य सड़क पर निकलने वाले रास्ते को तोड़ दिया गया हैं इतना ही नहीं बल्कि इस रास्ते को बहुत ही संकीर्ण कर दिया गया हैं जिससे बस्ती के लोगो को रोड टूटने और रास्ता बहुत ही पतला होने से हर दिन दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है कई बार जुस्को के अधिकारी को कहा गया लेकिन इसके बावजूद भी इस समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया है अधिकारीयों के द्वारा हमेशा यह कहा जाता रहा है कि बन जायेगा रुक जाइए ।यह ड्रामा लगभग विगत दस महीनों से चल रहा है यह सड़क कब तक बनेगा यह बताने में अधिकारी कतरा रहे हैं ।बस्ती के लोगो को रोड टूटने और रास्ता पतला (संकीर्ण) होने से प्रायः हर दिन दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है इसका पूर्ण निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग जुस्को महाप्रबंधक से किया जाता रहा है । जन सत्याग्रह की ओर से जुस्को महाप्रबंधक को बर्मामाइन्स टाटा नगर फाउंड्री के नाली और रोड के पानी निकासी के लिए नाली को पूर्ण रुपेण बनाने का आग्रह किया जाता रहा हैं । उसके बाबजूद भी अब तक कुछ भाग का निर्माण नहीं हो पाया हैं जिससे जल जमाव की समस्या अब तक बरकरार हैं। बस्ती की नाली की पूर्ण सफाई के लिए भी मांग किया गया लेकिन इसके बावजूद नाली का पूर्ण निर्माण जल्द से जल्द कराने का अनुरोध जुस्को महाप्रबंधक से किया गया है ।

कचड़ा जलाकर प्रदूषण फैलाने के संबंध में

जन सत्याग्रह संस्था के अध्यक्ष मनजीत कुमार मिश्र ने बमामईन्स टाटा नगर फाउन्ड्री के पास लाल बाबा के गोदामो में प्रायः हर दिन कचड़े को जलाकर वायु प्रदूषण की जाती है। जिससे आस पास के लोगों को सांस लेने में तकलीफ और घुटन महसूस होती है।  इस पर अब तक किसी भी विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं । सोनारी कुम्हारपाडा लाइन सिनेमा मैदान का अतिक्रमण किया जा रहा है

जमशेदपुर : सोनारी कुम्हारपारा नियर गुदड़ी बाजार स्थति सिनेमा मैदान के अतिक्रमण को लेकर सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम,, अनुमंडलाधिकारी एवं जमशेदपुर अक्षेस विशेष पदाधिकारी को सोनारी के कुम्हारपारा नियर गुदड़ी बाजार के पास सिनेमा मैदान को कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा विगत कुछ वर्षो से लगातार अतिक्रमण कर घर का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा हैं। जिस पर अधिकारीयों की नजर होते हुए भी नजर-अंदाज कर अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है। अब तक अतिक्रमण कर के लगभग 10 से 15 घरों का निर्माण विगत कुछ वर्षो में बिना किसी वेरोक-टोक के हो चुका है। इसकी शिकायत करने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं की गयी है और अभी भी अतिक्रमण कर घरों का निर्माण बदस्तूर जारी है। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से कहा कि सिनेमा मैदान को अतिक्रमण मुक्त कर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उचित कानूनी कारवाई कर अतिक्रमण हटाने को कहा जाय । इसमें मुख्य रूप से मनजीत कुमार मिश्रा, महेश पासवान, आनंद कुमार, शम्स तबरेज़ खान, अनिल कुमार मौजूद थे।