झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बजट से अर्थव्यवस्था व्यवस्था होगी मजबूत, बजट अद्भुत एवं ऐतिहासिक: कुणाल षाड़ंगी

बजट से अर्थव्यवस्था व्यवस्था होगी मजबूत, बजट अद्भुत एवं ऐतिहासिक: कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने वित्तीय बजट को अद्भुत व ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था कोरोना की वैश्विक महामारी से उलझी हुई है, ऐसे समय में एक कुशल नेतृत्व कैसे देश के सभी वर्गों को अपने निर्णायक पहलों के माध्यम से स्वस्थ रखने के साथ साथ आर्थिक चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार कर रहा है, यह पहल बजट में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। श्री षाड़ंगी ने राष्ट्रीय शिक्षा योजना के तहत देश के 15000 से अधिक स्कूलों के मजबूतीकरण के साथ 100 नए सैनिक स्कूल समेत 75 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के टैक्स माफ करने और अन्य फैसलों का स्वागत किया है।

भाजपा जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट पूर्ण रूप से आमजनों के आशा अनुरूप है। इस बजट में किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी वर्गों का समान रूप से ख्याल रखा गया है। उज्ज्वला योजना के विस्तार समेत अन्य घोषणाएं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूती प्रदान करेगा।