झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वरीय कांग्रेस उपाध्यक्ष बबलू झा ने कहा कि मोदी सरकार का बजट धोखा का बजट है

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बबलू झा ने बजट 2021 में मोदी सरकार के बजट का एक शब्द में कह दिया है– धोखा इस बजट का नाम है धोखेबाज़ बजट। यह धोखे पर आधारित है। रोजगार पैदा करने के लिए एम.एस.एम.ई, किसानों और श्रमिकों का समर्थन के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं । जीवन बचाने के लिए हेल्थकेयर खर्च बढ़ाना अति आवश्यक था । सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोतरी होनी चाहिए थी विनिवेश के बारे में कहा जा सकता है “बेच खायेंगे सब कुछ, छोड़ेंगे नहीं अब कुछ!”
बजट 2021 ने गरीब को धोखा दिया, नौकरी पेशा लोगों को धोखा दिया, मज़दूर-किसान-छोटे उद्योग को धोखा दिया।उन सांसदों को भी धोखा दिया जो वित्त मंत्री के बजटीय भाषण को सुन रहे थे।
मोदी सरकार के बजट में एयरपोर्ट से लेकर रेल, गोदाम से लेकर बंदरगाह, सड़क से लेकर रेल, बिजली ट्रांसमिशन लाइन से लेकर बी.एच.ई.एल तक सब सरकारी सम्पति बेच डालेंगे,इसीलिए तो “बेच खाएँगे सब कुछ,नही छौड़ेंगे अब कुछ”