झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अभिनेता प्रदीप चटर्जी को मिला बेस्ट एक्टर व बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

पश्चिम बंगाल की लोक कला संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए गतिशील संस्था ‘सूर्य सेन मंच’ के द्वारा जादवपुर में आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल में ‘नवजीवन’ के बैनर तले निर्मित बांग्ला शार्ट फिल्म-‘रत्न दीप’ और ‘ओल्ड एज्ड वीमेन’ के निर्देशक व अभिनेता प्रदीप चटर्जी को इस फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय व निर्देशन के लिए क्रमशः बेस्ट एक्टर व बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से नवाज़ा गया। बांग्ला फ़िल्म-‘समय’, ‘सेमी कोलोने’ और टी वी धारावाहिक-‘देश विदेश’, ‘अलग अलग’, ‘नई जिंदगी’ एवं विज्ञापन फिल्म-‘कोणार्क साल्ट’ में भी प्रदीप चटर्जी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। हिन्दी, बांग्ला और उड़िया भाषा पर समान अधिकार रखने वाले अभिनेता प्रदीप चटर्जी स्व देव आनंद को अपना गुरु व आदर्श तथा बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के विख्यात निर्देशक सत्यजीत रॉय और चर्चित स्टार स्व उत्तम कुमार को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं। बचपन से ही अभिनय के प्रति लगाव रखने वाले प्रदीप चटर्जी इन दिनों बांग्ला और हिन्दी फिल्मों में भी व्यस्त हैं।