झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

व्यर्थ नही जाने पाये जवानों की शहादत:कन्हैया सिंह

व्यर्थ नही जाने पाये जवानों की शहादत:कन्हैया सिंह

जमशेदपुर-,आज आजसु जिला कमिटी पूर्वी सिंहभूम के द्वारा पार्टी कार्यालय के समीप जुगसलाई के शहीद वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा के समक्ष पुलिस पर हुए नक्सलियों द्वारा कायराना हमला में मृत जवानों के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिमसें मृत आत्माओं के शांति के लिए कैंडल जला नक्सलियों के प्रति आक्रोश दिखाते जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि छतीसगढ़ के बीजापुर जिले के तररेम में नक्सलियों द्वारा 22 जवान शहीद हो गये, उनके आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस विपदा को सहने की शक्ति प्रदान करे, उक्त अवसर पर कन्हैया सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से आतंकवाद का खात्मा किया उसी तरह नक्सलवाद को खत्म करना चाहिए राज्य सरकार के नरम रुख के कारण इस तरह के घटना को अंजाम दे नक्सली बच निकल पड़ते है इस तरह के घटनाओं से आजसू पार्टी पूरी तरह से आक्रोशित है,और अन्य राज्यो की तरह इस पर भी अंकुश लगाने चाहिए ,और गृह मंत्री को विशेष अभियान चला नक्सलवाद को खत्म करना चाहिए , श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह, दीपक अग्रवाल,कमलेश दुबे,संजय मालाकार,अमानुल्लाह खान,अप्पू तिवारी,विमल मौर्या,प्रकाश विश्वकर्मा,अशोक मण्डल,माणिक मल्लिक,चन्द्रेश्वर पांडेय,उपेंद्र सिंह,अरुप मल्लिक,मो तनवीर ,मो जमाल आशीष कुमार नाग,सुरेश गरेणीवाल,दीपक मल्लिक,समेत अन्य मौजूद थे