झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एनडीटीवी से बोले अदार पूनावाला: वैक्‍सीन का उत्‍पादन बढ़ाने के लिए 3000 करोड़ रुपये की जरूरत

*एनडीटीवी से बोले अदार पूनावाला: वैक्‍सीन का उत्‍पादन बढ़ाने के लिए 3000 करोड़ रुपये की जरूरत*

नई दिल्‍ली: ऐसे समय जब भारत, कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और केंद्र सरकार अधिक से अधिक कोरोना वैक्‍सीन डोज की जरूरत महसूस कर रही है, वैक्‍सीन covishield बनाने वाले सीरम इंस्‍टीट्यूट को अपना उत्‍पादन बढ़ाने के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये की जरूरत है. सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने मंगलवार को यह बात कही. पूनावाला, जिन्‍होंने इससे पहले कहा था कि SII काफी रियायती दर पर शुरुआती 100 मिलियन डोज की आपूर्ति को सहमत है,ने अब कहा है कि कंपनी को अब की तुलना में बड़ा मुनाफा कमाना चाहिए था ताकि इस राशि को उत्‍पादन और सुविधाओं के लिए पुर्ननिवेश किया जा सकता और वैक्‍सीन की अधिक डोज उपलब्‍ध कराई जा सकतीं.
पूनावाला ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा हम भारतीय बाजार में वैक्‍सीन करीब 150-160 रुपये की दर से सप्‍लाई कर रहे हैं जबकि वैक्‍सीन की औसत कीमत लगभग 20 डॉलर (1,500 रुपये) है. नरेंद्र मोदी सरकार के अनुरोध पर हम रियायती रेट पर वैक्‍सीन उपलब्‍ध करा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम मुनाफा नहीं कमा रहे लेकिन हम सुपर प्रॉफिट नहीं बना रहे जो पुर्ननिवेश (re-invest) के लिहाज से अहम है.मोटे तौर पर (जरूरत की) यह राशि करीब 3000 करोड़ होगी. इस प्रक्रिया में 85 दिन लगते हैं ऐसे में हम तीन माह के पहले ऐसा कर सकते हैं.उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने इस बारे में केंद्र सरकार को भी लिखा है. इसमें नाकामी मिलने की स्थिति में SII लोन के लिए बैंक की ओर रुख करेगी

*कोविड-19 प्रोटोकोल के उल्लंघन के कारण सील की गई दुकान*

*रांची:कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बढ़ती जा रही है। आज छह अप्रैल 2021 को अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर समीरा और एसपी सिटी श्री सौरभ के द्वारा औचक निरीक्षण कर पांच दुकानों को सील किया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण इन दुकानों को सील किया गया है।

*1. M Bazar*
*2. Firayalal*
*3. V2 Mall*
*4. Jaljoga*
*5. Blush*
जिला प्रशासन के द्वारा लगातार कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन के लिए औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा। जगह-जगह चौक चौराहों बाजार हाट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों के द्वारा भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।*

*झारखंड में मौसम:अगले दो दिनों में तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा झारखंड का तापमान आठ से छाएंगे बादल हल्की बारिश के भी हैं आसार*

*रांची-झारखंड में पारा के ऊपर चढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनोंं में राज्य के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। आठ अप्रैल से मौसम में बदलाव संभव है। रांची समेत राज्य के कई जिलों में आठ अप्रैल से बादल देखने को मिल सकते हैं। आठ और नौ अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं इस बीच रांची का न्यूनतम और उच्चतम तापमान सामान्य तापमान से ऊपर पहुंच गया है। पिछले चौबीस घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो समान्य तापमान से लगभग दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी इसमें 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और होगी पिछले चौबीस घंटे में डाल्टेनगंज रहा सबसे गर्म,39 के पार पहुंचा पारा वहीं राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहा। राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान और सबसे कम न्यूनतम तापमान मेदिनीनगर में रिकार्ड किया गया। यहां का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.5डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया इन जिलों में बदल सकता है मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि रामगढ़, रांची, खुंटी, गुमला, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज और पाकुड़ में गर्ज, वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किमी. के रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने दो दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है*

*अगले आदेश तक के लिए सभी स्‍कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।आज शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई।*

*रांची-झारखंड सरकार ने राज्‍य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कड़ा निर्णय लिया है। आज शाम जारी आदेश के अनुसार राज्‍य में सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, जिम, पार्क, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। आज शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। इसमें कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर यह फैसला लिया गया।
पहले आठवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई की अनुमति दी गई थी। इसे फिलहाल रोक दिया गया है। स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने की ही अनुमति दी गई है। पूर्व से निर्धारित सभी परीक्षाएं होंगी, उसके लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को ही पास माना जाएगा। उन्हें कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में स्वास्थ्य एवं आपदा विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता,मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य सचिव के के सोन, आपदा सचिव डाॅ. अमिताभ कौशल भी मौजूद रहे। बैठक में रात के आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। धार्मिक स्थल और रेस्टोरेंट में कुल क्षमता के सिर्फ पचास फीसद ही उपस्थिति रहेगी।
बता दें कि राज्‍य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कई दिनों से एक हजार से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के अक्‍टूबर माह के बाद सबसे ज्यादा है कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद राज्‍य में स्‍कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा पार्कों को भी खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन हालात बिगड़ने के बाद आज हेमंत सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं।*

*रांची-झारखंड में कोरोना संक्रमण के चलते सभी स्‍कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।*

यहां पहले ही कोरोना के भय के कारण बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। संक्रमण के कारण सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से बंद किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है। खासकर सरकारी स्कूलों के बच्चे अधिक प्रभावित हैं सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, जिम, पार्क, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल बंद ,स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने की ही अनुमति पूर्व से निर्धारित सभी परीक्षाएं होंगी उसके लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ही पास होगा कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य झारखंड में नाइट कर्फ्यू लागू रात आठ बजे के बाद सभी प्रतिष्ठान बंद रात के आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू धार्मिक स्थल और रेस्टोरेंट में कुल क्षमता के सिर्फ पचास फीसद उपस्थिति रहेगी
यात्री वाहनों में सवारी की संख्या आधी एक साल से अधिक समय से स्कूल बंद हैं। ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ इन स्कूलों के बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। पिछले कुछ माह से ऊपरी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति तो मिली है, लेकिन कोरोना संक्रमण के भय के कारण बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही है। संक्रमण बढ़ने के कारण ऊपरी कक्षाओं के लिए भी स्कूल फिर से बंद कर दिए गए हैं
शादी-विवाह को छोड़कर कोई भी आउटडोर या इंडोर कार्यक्रम नहीं होंगें शादी में अधिकतम 200 लोग और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल। सभी तरह के जुलूस (धार्मिक सहित) पर रोक लगा दिया गया है। किसी भी पब्लिक प्लेस पर पांच से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगें
दसवीं और बारहवीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे। बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं ऑफलाइन होंगी, जबकि अन्य कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी। हालांकि, दसवीं और बारहवीं की ऑफलाइन कक्षाओं को अनिवार्य नहीं किया गया है,इसके लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य है। सभी प्रकार के मेले और प्रदर्शनी पर प्रतिबंध रहेगा। सभी जिम और स्वीमिंग पुल बंद रहेंगे। सभी प्रकार की खेल गतिविधियां नहीं होंगी। केवल स्पोर्ट्स पर्शन को स्टेडियम में प्रशिक्षण की अनुमति होगी सभी पार्क बंद रहेंगे। सभी रेस्टोरेंट क्षमता से पचास फीसद बैठने की क्षमता के साथ ही खुलेंगे
धार्मिक स्थलों,पूजन स्थलों पर पचास फीसद क्षमता से अधिक लोग नहीं जुटेंगे। यहां दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।
इन नियमों को जानें शादी और अंतिम कर्म के अलावा किसी कार्य के लिए नहीं खुलेंगे बैंक्वेट हॉल।सभी दुकानें, रेस्टोरेंट और क्लब रात के आठ बजे के बाद नहीं खुलेंगे हालांकि, खाद्य पदार्थों की होम डिलिवरी रेस्टोरेंट से की जा सकेगी।
किसी भी सरकारी दफ्तर, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान पर बिना मास्क या फेसकवर के जाने की अनुमति नहीं होगी। जिन गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं है, वह कंटेंनमेंट जोन के बाहर ही लागू होंगी।
पूर्व में बेरमो और दुमका के उप चुनाव में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के पूर्व में बेरमो और दुमका के उप चुनाव में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जो गाइडलाइंस जारी था वह मधुपुर उप चुनाव में भी लागू होगा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आठ अप्रैल से तीस अप्रैल तक के लिए राज्य सरकार ने जारी किया दिशा-निर्देश*

*छत्तीसगढ़ के पत्रकार ने कहा मुझे नक्सलियों के दो कॉल आए बोल रहे थे एक जवान कब्जे में है दो दिन में छोड़ेंगे*

*छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तर्रेम क्षेत्र के जीरागुडेम गांव के पास नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में पिछले दिनों सुरक्षाबलों (पुलिस और सीआरपीएफ) के 22 जवान शहीद हो गए। वहीं, कई नक्सली भी मारे गए। इधर, जवानों की शहादत के बाद सरकार एवं सुरक्षा स्तर के अधिकारियों पर काफी दवाब है। इस बीच छत्तीसगढ़ (बीजापुर) के एक पत्रकार गणेश मिश्रा ने नक्सलियों से हुई अपनी बातचीत के बारे में मीडिया को जानकारी दी है।
पत्रकार गणेश मिश्रा ने कहा मुझे नक्सलियों से दो फोन आए कि एक जवान उनकी हिरासत में है। उन्होंने मुझे बताया कि मुठभेंड़ के दौरान जवान को गोली लगी थीं। उसे ट्रीटमेंट दिया है और अगले दो दिनों में उसे रिहा कर दिया जाएगा। पत्रकार के मुताबिक नक्सलियों ने यह भी कहा कि उक्त जवान का एक वीडियो और फोटो जल्द ही जारी किया जाएगा*

*श्रीनगर में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर सर्च अभियान जारी*

*श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों का कल रात से ही तलाशी अभियान जारी है। इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का संदेह है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सफाया करने का ऑपरेशन चलाया है, उसे मुखबिरों से सूचना मिली थी कि इस इलाके में संदिग्ध लोग देखे गए हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।*

*सेंसेक्स में तेजी, 40 अंक बढ़कर खुला*

*मुम्बई-आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 39.62 अंक की तेजी के साथ 49241.01 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 18.60 अंक की तेजी के साथ 14702.10 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,251 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 790 शेयर तेजी के साथ और 391 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 70 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 35 रुपये की तेजी के साथ 870.30 रुपये के स्तर पर खुला।

भारती एयरटेल का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 537.10 रुपये के स्तर पर खुला।

डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 40 रुपये की तेजी के साथ 4,659.35 रुपये के स्तर पर खुला।

रिलायंस का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 2,000.20 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 2,627.05 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 1,429.60 रुपये के स्तर पर खुला।

लार्सन का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 1,395.50 रुपये के स्तर पर खुला।

एक्सिस बैंक का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 674.40 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 4,969.15 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 672.75 रुपये के स्तर पर खुला*

*कार में अकेले हैं तो क्या जरूरी है मास्क लगाना? दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला*

*अगर आप अपनी गाड़ी में अकेले सफर कर रहे हैं, तो क्या आपके लिए मास्क लगाना अनिवार्य है? इस मामले पर छिड़ी बहस के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि भले ही आप अपनी गाड़ी में अकेले सफर कर रहे हों, तब भी आपको अनिवार्य तौर पर मास्क लगाना होगा। इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में चार याचिकाएं दाखिल की गईं, जिनमें गाड़ी के अंदर बैठे अकेले शख्स के मास्क ना पहनने पर लगाए गुए जुर्माने के फैसले को चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने इन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।*

*वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी में 10.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान*

*आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भी भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। हालांकि हाल में जिस तरह से मामले बढ़े हैं, उससे थोड़ी अन‍िश्चिचतता बढ़ी है, लेकिन भारत चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि फरवरी में खुदरा महंगाई पांच फीसदी की ऊंचाई पर रहने के बावजूद यह रिजर्व बैंक के सुविधाजनक सीमा के दायरे में है।*

*विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) विश्व के देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने की संस्था है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के १९३ सदस्य देश तथा दो संबद्ध सदस्य हैं। यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है। इस संस्था की स्थापना ७ अप्रैल १९४८ को की गयी थी। इसी लिए प्रत्येक साल ७ अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। भारत भी विश्व स्वास्थ्‍य संगठन का एक सदस्य देश है और इसका भारतीय मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है।*

*वर्तमान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का प्रकोप जिले में बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में हम सभी को सतर्क, सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है। सबसे महत्वपूर्ण है कि घर से बाहर निकलते समय चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क से ढंक कर रखें एवं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दो से चार मीटर तक की दूरी बना कर रहें। इसके अलावे स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने हाथों को थोड़े समय के अंतराल पर साबुन या हैंडवॉश से अवश्य धोएं। कोरोना को लेकर साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए तंबाकू, गुटखा और धूम्रपान का उपयोग नहीं करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें*___________________

*आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आप सभी जिलावासियों से अपील है कि अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। हमारे समाज का समग्र विकास तब तक संभव नहीं है, जबतक लोग स्वस्थ नहीं होंगे। उसी प्रकार एक स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है, जिसके लिए आवश्यक है कि लोग अपने आसपास के सफाई पर विशेष ध्यान दें।
इसके अलावे विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जिस निस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमण के इस लड़ाई में मरीजों की देखभाल कर रहे है वह मानवता के लिए एक महान सेवा है।*

*दिल्ली में चौबीस घंटे में पांच हजार से अधिक कोरोना केस राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना मामलों में बड़ी तेजी देखने को मिली।*

*मुंबई में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 10,030 नए मामले महाराष्‍ट्र देश में कोरोना का हॉटस्‍पॉट बन गया है। हर अस्‍पताल में हजारों की संख्‍या में कोरोना के मरीज भरे हैं। हालात ऐसे हैं कि राज्‍य के बड़े शहर मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर में हर बड़े अस्‍पताल में बेड नहीं मिल रहा।*