झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आरजेडी मधुपुर उप चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के लिए करेगी प्रचार सीएम को सौंपी नेताओं की सूची

आरजेडी मधुपुर उप चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के लिए करेगी प्रचार सीएम को सौंपी नेताओं की सूची

झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन को जिताने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल, दल बल के साथ प्रचार प्रसार करेगी. इसके लिए आरजेडी ने नेताओं की सूची मुख्यमंत्री को सौंप दी है.
रांचीः झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन को जिताने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल, दल बल के साथ प्रचार-प्रसार करेगी. 10 अप्रैल से प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश राजद के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं की 12 सदस्यीय टीम तैयार की गई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्राचार कर पार्टी के इन नेताओं की सूची सौंप दी है
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मधुपुर उप चुनाव के लिए 11 अप्रैल को मधुपुर में देवघर राजद जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक होगी. बैठक में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली कुल 87 पंचायतों के 487 मतदान केंद्रों पर प्रचार के लिए राजद कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी, ताकि हर पंचायत और कस्बे तक गठबंधन की सरकार में हो रहे कार्यों के बारे में जनता को बताया जा सके.
मधुपुर उप चुनाव में प्रचार के लिए आरजेडी नेताओं की लिस्ट
1अभय कुमार सिंह (प्रदेश अध्यक्ष)
2. सत्यानंद भोक्ता (मंत्री, झारखंड सरकार)
3. राधाकृष्ण किशोर (पूर्व मंत्री),
4. सुरेश पासवान (पूर्व मंत्री)
5. घूरण राम (पूर्व सांसद)
6. संजय सिंह यादव (पूर्व विधायक)
7. संजय प्रसाद यादव (पूर्व विधायक)
8. सुभाष यादव (पूर्व सांसद, प्रत्याशी)
9. रंजन कुमार (युवा प्रदेश अध्यक्ष)
10. मोहम्मद इम्तियाज हुसैन वारसी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष)
11. मोहम्मद खालीद खलील (पूर्व विधानसभा
12. विजय राम (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी)
यूपीए-एनडीए में मुकाबला
मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मधुपुर सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती जा रहीं है. सत्ताधारी दलों के साथ-साथ विपक्ष के लिए अहम माने जा रहे उपचुनाव में दोनों ही ओर से सधे अंदाज में रणनीति तैयार की जा रही है. मधुपुर उपचुनाव की तस्वीर पूरी तरह से स्पष्ट है, यहां मुकाबला यूपीए बनाम एनडीए है. सीधे चुनाव की रणनीति भी राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है.