झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उत्तर कोरिया के तानाशाह का नया फरमान- लोगों के हंसने और खुश होने पर लगाया बैन, नियम तोड़ने पर मिलेगी मौत

उत्तर कोरिया के तानाशाह का नया फरमान- लोगों के हंसने और खुश होने पर लगाया बैन, नियम तोड़ने पर मिलेगी मौत

उत्तर कोरिया : उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की पुण्यतिथि पर उनके बेटे एवं वर्तमान नेता किम जोंग उन के प्रति लोगों से अधिक से अधिक वफादारी दिखाने का आहवान किया. वहीं उत्तर कोरिया में लोगों को ग्यारह दिनों तक हंसने और शराब पीने पर पाबंदी लगा दी गई है, क्योंकि इस साल पूर्व नेता किम जोंग इल की मृत्यु की दसवीं वर्षगांठ है।
किम जोंग उन देश को महामारी से संबंधित कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अपने पिता की मृत्यु के बाद से उत्तर कोरिया के शीर्ष पद पर अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में 37 वर्षीय किम जोंग उन को किम जोंग इल और किम इल सुंग (वर्तमान नेता के दादा और देश के संस्थापक) की तरह ही पूर्ण शक्ति हासिल हैं।