झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से लड़कियां आवारगी करेंगी

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से लड़कियां आवारगी करेंगी

नई दिल्ली:कैबिनेट ने बेटियों की शादी की उम्र अठारह वर्ष से बढ़ाकर इक्कीस साल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सरकार मौजूदा कानूनों में संशोधन की तैयारी कर रही है लेकिन कुछ लोगों को सरकार का यह फैसला हजम नहीं हो रहा है।
इस प्रस्ताव पर सपा सांसद Shafiqur Rahman Barq ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली है। बर्क ने कहा कि इससे आवारगी बढ़ेगी। दरअसल संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान रहमान वर्क ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ने से हालात और खराब हो सकते हैं
पहले अठारह साल की उम्र काफी समय से थी और ठीक थी। इससे लड़कियों में आवारगी बढ़ेगी। हालांकि बाद में बर्क से एएनआई ने उनके बयान के बारे फिर से बात की तो वे सफाई देते दिखे कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा कि अवारगी से मेरा मतलब यह था कि जमाना खराब हो रहा है।