झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभाग की समीक्षात्मक बैठक

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभाग की समीक्षात्मक बैठक

जिला सभागार जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में कृषि एवं सबंद्ध विभाग का समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । बैठक में मुख्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई ।
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के जिला नोडल पदाधिकारी-सह-जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने बताया कि झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के कुल 55912 ऋणी किसान चिन्हित हुए हैं जिसमें से 27765 किसान का डाटा बैंकों के द्वारा अपलोड हुआ है । 1182 किसानों का e-KYC होने के उपरांत 541 किसानों का डाटा जिला नोडल पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है । जिला उपायुक्त के स्तर से अनुमोदन प्राप्त होते ही राज्य नोडल पदाधिकारी के द्वारा ऋण माफी की राशि लाभुक के खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान हो जाएगा
उप विकास आयुक्त द्वारा समीक्षोपरांत जिला कृषि पदाधिकारी को प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित कर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक के माध्यम से e-KYC करने का निर्देश दिया जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधकों को कृषक मित्र से सहयोग लेकर नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में जाकर किसानों का जल्द से जल्द e-KYC करवाने हेतु निर्देश दिया जा चुका है। इसकी प्रतिदिन समीक्षा एवं अनुश्रवण भी उनके द्वारा किया जा रहा है ।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी को राजस्व संग्रह करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया जिला पशुपालन विभाग द्वारा इस वर्ष जो भी योजना से लाभुक चयनित है उन्हें अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिए उप विकास आयुक्त ने जिला उद्यान विभाग के बागवानी योजनाओं में महिला किसान, जेएसएलपीएस की महिला समूहों(किसानों) को प्राथमिकता के तौर पर जोड़ने का निर्देश जिला उद्यान पदाधिकारी को दिए । जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी भूमि संरक्षण विभाग से 90 फीसदी अनुदान पर कृषि यंत्र वितरण हेतु प्राप्त सूची का अनुमोदन कर लिया गया है । वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसका ध्यान रखते हुए हुए सभी विभागों को योजनान्तर्गत लाभुकों का चयन यथाशीघ्र सक्षम प्राधिकार से करने के उपरांत वित्तीय प्रगति लाने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को दिए ।

बैठक में जिला कृषि-सह-उद्यान पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं आत्मा के उप परियोजना निदेशक उपस्थित थे*

*कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बैंक द्वारा ऋण प्राप्त लाभुकों को ईडीपी ट्रेंनिंग हेतु आज 40 लाभुकों का काउंसलिंग RSETI के कोऑर्डिनेटर के द्वारा किया गया। जिसमें से 35 लाभुकों का चयन किया गया है इन लाभुकों का ईडीपी ट्रेंनिंग कदमा RSETI कार्यालय में होगा। इडीपी प्रशिक्षण कुल छह दिनों के लिए होगा एवं ट्रेनिंग उपरांत सभी लाभुकों को सर्टिफिकेट प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जीएमएमसीओ एवं सीआरपी तथा आरसीटी के कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे।

*कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार आज कार्यालय परिसर के गांधी स्कूल में पीएम स्वनिधि के तहत ऋण शिविर का आयोजन किया गया । ऋण शिविर में 21 पथ विक्रेताओं को 10000 राशि के ऋण का संवितरण बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक,सीएमएम एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे*

*लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन इंगेजमेंट में उत्कृष्ट कार्य हेतु तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग हेतु के लिए कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा सम्मानित किया गया। लायंस क्लब की ओर से प्रेसीडेंट Kety Malegamwala, treasurer Marukh Mehta,President Kety Bhatena a nd Stota Dasgupta उपस्थित थे।

*आज उप विकास आयुक्त – सह परियोजना प्रबंधक परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं नाबार्ड- RIDF परियोजना की समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में की गई।
सर्वप्रथम नाबार्ड परियोजना की भैतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गई।
1.घाटशिला एवं धालभूमगढ़ प्रखंड में संचालित जलछाजन योजना के PIA को ग्रामवार सभी कार्यो की सूची उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया |

*TSRD*
1. PIA द्वारा TCB में कुल 310 हे० में से 4 हे० ही किया गया है जो काफी निराशाजनक है | PIA को 15 मार्च तक TCB का 50% पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया |
2 . मेंढ बन्दी एवं गली प्लग का कार्य संतोषजनक पाया गया शेष बचे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
3 . कंपोस्ट पीठ का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया अन्यथा PIA को स्पष्टीकरण दिया जायेगा | 4 .15 मार्च तक 50 % कंपोस्ट पीठ का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया |

*कलामंदिर*
1. धालभूमगढ़ प्रखंड में संचालित परियोजना के PIA को DCT ,WAT,TCB,EFB के कार्यो को 15 मार्च तक 50% पूरा करने का निर्देश दिया गया | 2 . गली प्लग का कार्य 662rmt में से 552 rmt पूरा किया गया है जो संतोषजनक पाया |
3. PIA द्वारा अस्वासन दिया गया की 31 में से 25 नाला बन्ध 15 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा |
बैठक में तकनीकी विशेषज्ञ WCDC युकलिस रत्न टोप्पो, Nabard-Ridf,कलामंदिर 02 श्री विश्वरुप चटर्जी,TSRD, Nabard-Ridf 01 श्री नंदलाल बक्शी ,लेखापाल WCDC अमित रंजन लाल तथा अन्य उपस्थित थे।