झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लोयोला स्कूल टेल्को में आयोजित किया गया तृतीय वार्षिक पुरस्कार समारोह आज रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा स्कूल के प्री-प्राइमरी सभागार में तृतीय वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ

लोयोला स्कूल टेल्को में आयोजित किया गया तृतीय वार्षिक पुरस्कार समारोह आज रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा स्कूल के प्री-प्राइमरी सभागार में तृतीय वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ

जमशेदपुर- कोविड 19 के अंतराल के बाद आयोजित यह समारोह छात्र-छात्राओं के शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थितियों से गुजरते हुए *ट्रू लोयोलियन* होने का प्रमाण देता है। यह स्कूल छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट और उचित शिक्षा, सर्वांगीण विकास तथा भविष्य निर्माण में सदैव प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशु कुमारी (डी०एस०सी) और विशिष्ट अतिथि के रूप में रेक्टर फा० के०एम०जोसेफ, लोयोला बिष्टुपुर के प्राचार्य फा०विंसेंट विनोद फर्नांडिस,जूनियर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल विनीता एफ० एक्का,फा०, प्राचार्या चरणजीत ओसन, स्कूल के प्रशासक और कोषाध्यक्ष फादर जेरी और प्री-प्राइमरी स्कूल की मॉडरेटर कोलीन जेवियर मौजूद थीं।शिक्षिका अमनदीप कौर और दीपिका द्वारा अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया।
इसके बाद शिक्षिका अमनदीप कौर द्वारा मुख्य अतिथि डीएसई नीशू कुमारी का अभिनंदन करते हुए मुख्य अतिथि का परिचय दिया गया
इसके उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम प्राचार्या और अतिथियों के द्वारा सम्पन्न हुआ और इस माध्यम से शिक्षा के उच्च शिखर पर पहुँचाना है और अनवरत उजाले की ओर बढ़ना है ।
विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथिगण को हरियाली का प्रतीक पौधा भेंट किया गया।
तत्पचात् स्कूल के बच्चों ने सुंदर मनमोहक प्रार्थना नृत्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया पुरस्कार वितरण के रेक्टर के०एम० जोसेफ, लोयोला स्कूल बिष्टुपुर प्राचार्य फादर विनोद, जूनियर स्कूल वाइस प्रिंसिपल विनीता एक्का प्रशासक और कोषाध्यक्ष फादर जेरी
इसके उपरांत वार्षिक पुरस्कार वितरण की एक विशेषता थी कि इस कार्यक्रम में उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने विद्यालयी जीवन के हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वर्ष 2022-23 में कुल 155 छात्र-छात्राओं को विभिन्न श्रेणियों के अनुसार पुरस्कार प्रदान किया गया । इस पुरस्कार वितरण को मुख्य दो भागों में बाँटा गया- जूनियर और सीनियर जूनियर श्रेणी में नर्सरी से पाँचवी तक के कक्षाएँ। सीनियर श्रेणी में छठवीं और सातवीं तक के कक्षाएँ शामिल थीं।
जूनियर और सीनियर स्कूल के तहत पर पुरस्कार आठ श्रेणियों में दिये गए। शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार यह पुरस्कार छात्र -छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।
उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूली जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उनका असाधारण प्रदर्शन और सह पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है, नेतृत्व कौशल तथा सच्चे व्यक्तित्व के गुण को रखता है।श्रेणी के लिए पुरस्कार दिया जाता है ।
उल्लेखनीय सुधार पुरस्कार यह पुरस्कार सभी दृष्टिकोण से क्रमिक सुधार प्रर्दशित के लिए दिया जाता है।
दूसरों के लिए छात्र पुरस्कार प्रत्येक कक्षा के सो विद्यार्थियों को दिया जाता है जो दूसरों के लिए अनुकरणीय सोच रखता है।
100% उपस्थिति पुरस्कार रह पुरस्कार उन विद्यार्थियों को दिया जाता है, जो पूरे समय उपस्थित रहें और पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करने वाला वर्ष सामान्य प्रवीणता पुरस्कार यह पुरस्कार शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है इस श्रेणी में छठवीं और सातवीं की कक्षाएँ के छात्र -छात्राएँ शामिल हैं।
विशेष पुरस्कार यह पुरस्कार उन छात्र-छात्राओं को दिया जाता है। जिन्होंने प्रत्येक विषय में अपनी परिश्रम से अच्छे अंक प्राप्त करता है। इनमें शामिल विषय हैं – अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,कम्प्यूटर साइंस, सामान्य ज्ञान। सभी बाधाओं को पार करने का पुरस्कार प्रत्येक कक्षा के एक ऐसे विद्यार्थियों को दिया जाता है जो प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद आगे बढ़े है ।
विशेष पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रवृंद थें कक्षा छठवीं में संध्या साइंस ,एस०लावण्या अंग्रेजी, हिन्दी ,सामाजिक विज्ञान, कक्षा सातवीं में परी कुमारी गणित, भौतिक विज्ञान, अदिति राज कम्प्यूटर साइंस,तनु कुमारी , जिसान सोम सामान्य ज्ञान,शिवम कुमार तिवारी हिन्दी अंग्रेजी, समाजिक विज्ञान,रसायन शास्त्र,जीव विज्ञान।
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या चरणजीत ओसन द्वारा दिया गया। उन्होंने उपस्थित माननीय अतिथिगण छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए उनकी मौजूदगी की सराहना कीं। शिक्षकवृंद, स्कूल स्टाफ छात्र-छात्राओं के महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित दीं।
छात्र -छात्राओं द्वारा अपने स्कूल यूनिफार्म और हाथों में मोमबत्ती लिए सभा में इस यादगार संध्या के लिए तैयार थे। गर्व और ख़ुशी के साथ कैंडल गीत गाया गया जो इस प्रकार था You raise me up…(मुझे ऊपर उठाइए)जिसमें पुरस्कार प्राप्त- छात्र -छात्राएँ शामिल थें। इसके उपरांत लोयोला स्कूल टेल्को का गीत गाया गया। इसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस मंच को जानदार और सफल मंचन में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका अत्यंत ही प्रशंसनीय रही ओवरऑल इंचार्ज –अमनदीप कौर और दीपिका।
इन शिक्षक और शिक्षिकाओं की देखरेख में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। शिक्षक-शिक्षिकाओं जिन्होंने बखूबी निम्नलिखित कार्यभार सँभाला- सौरभ सर, रिचा शर्मा, दीप्ति,मनिका, मरियम, सोफिया एवं सहायक शिक्षकवृंद । फा०जेरी (प्रशासक) उनका योगदान भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सराहनीय रहा।