तृतीय झारखण्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह 2020 , 11 अक्टूबर को कोरोना की वजह से ऑन लाईन सम्पन्न हुआ। इस तृतीय फ़िल्म फेस्टिवल में 53 देशों से आई 657 फिल्मों को शामिल किया गया था। ज़ूम (zoom) एप्प के द्वारा कोविड 19 से संबंधित सभी शर्तों को पूरा करते हुए सभी पुरस्कृत फिल्मों के ट्रेलर ऑन स्क्रीन चलाये गए एवं पुरस्कृत फिल्मों के विभिन्न विधाओं से जुड़े विभिन्न श्रेणियों में कुल 174 वर्चुअल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके पहले लगातार दो वर्षों से झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह का आयोजन राँची(झारखंड) में होता आया है। कोविड 19 के कारण इस फेस्टिवल के आयोजक ऋषि प्रकाश मिश्रा ने ‘सहित्योदय’ के संरक्षण में अपनी वर्चुअल परिकल्पना को ऑनलाइन स्क्रीनिंग के साथ साकार किया है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर इसका ऑनलाइन प्रसारण अवार्ड शो के दौरान जारी रखा गया ताकि पूरी दुनियां के लोग इस कार्यक्रम का लुफ़्त उठा सकें।
ऑनलाइन प्रसारण का उद्घाटन नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने किया। विशेष अतिथि के रूप में पदमश्री मुकुंद नायक, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुखी, प्रख्यात फिल्म निर्देशक गौतम घोष, फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी( फेम-छिछोरे ), भजन सम्राट अनूप जलोटा, गायक रवि त्रिपाठी, अभिनेता पंकज त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, हेमंत पांडे थे। इसके अलावा इस ऑन लाईन फेस्टिवल में देश विदेश के 100 से भी अधिक नामचीन फिल्मकारों ने भी ऑनलाइन स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस सफल आयोजन के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में झारखंड प्रदेश में जारी फिल्मी गतिविधियों को एक नई दिशा मिलेगी।
सम्बंधित समाचार
संतोष गंगवार को झारखंड राज्य का नया राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – भरत सिंह
गायक अजीत अमन की गीत मचाएगी धूम, खुला आसमान के चांद’ की शूटिंग हुई पूरी
जमशेदपुर संस्कृति साहित्य एव सामाजिक संस्था परिमल के तत्वधान में आगमी 31 जुलाई को सुरों के बादशाह सीने परशाश्व गायक स्व मोहम्मद रफ़ी को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सुरों भरे श्रद्धांजलि “तुम मुझे यू ना भुला पाओगे “अर्पित की जाएगी