झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, सांसद सुनील सोरेन ने विजेता टीम को 10 हजार देकर किया सम्मानित

दुमका में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह किया गया. इस दौरान सांसद सुनील सोरेन ने पुरूष और महिला टीम को पुरस्कृत किया. इसके साथ ही विजेता टीम को 10 हजार रुपये देकर सम्मानित भी किया.

दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत लगला पंचायत के तरबंधा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह हुआ. इस अवसर पर रविवार तरबन्धा मैदान में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने पुरूष और महिला टीम को पुरस्कृत कर तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन किया समापन समारोह के अवसर पर सांसद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल का खेल काफी लोकप्रिय है. गांव के युवक बहुत ही प्रतिभाशाली होते हैं लेकिन खेल का वातावरण और प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं. फुटबॉल ग्रामीण इलाकों का मुख्य खेल है. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से समाज में आपसी सहयोग और सदभावना का विकास होता है. गांव के युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है. खेल हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और शारीरिक और मानसिक विकास होता है.
फाइनल मुकाबला गोल्ड स्टार लावाडीह बनाम सुपर स्टार आसनबनी टीम के बीच खेला गया. कांटे की टक्कर में दोनों टीम निर्धारित समय तक ड्रॉ रहा. अंत में लवाडीह ने पेनेल्टी स्ट्रोक मे 4-2 से सुपरस्टार आसनबनी को हराकर फाइनल विजेता बना. विजेता टीम को सांसद ने 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. जबकि उपविजेता टीम को 7 हजार रुपये देकर भाजपा नेता शोले मरांडी ने सम्मानित किया. वहीं, महिला टीम में उलबगान टीम ने बरमसिया टीम को 3-0 से हराकर फाइनल विजेता बनी. जिसे सांसद सुनील सोरेन ने विजेता और उप विजेता टीम को सम्मानित किया
इस मौके पर गोकुल बिहारी सेन, सीताराम मिश्रा, प्रशांत कुमार, अशोक शर्मा, दिनेश सोरेन, कोर्नल हांसदा, तारजन मरांडी, सोम सोरेन, विजय हांसदा, संदीप सोरेन, शैलेश हांसदा, मार्शल हांसदा, छोटा टुडू आदि मौजूद थे.