तृतीय झारखण्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह 2020 की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस तृतीय फ़िल्म फेस्टिवल में 53 देशों से आई 657 फिल्मों को शामिल किया गया है। जिनमें 52 लघु फिल्में, 52 फीचर फिल्में, 46 डाक्यूमेंट्री फिल्में एवं 39 एनिमेशन फिल्में हैं। इस फेस्टिवल में झारखंड से 8, बिहार से 2, मुम्बई/पुणे से हिंदी की 114 फिल्में एवं मराठी की16, केरल से मलयालम की29, चेन्नई से तामिल की 23, आंध्रप्रदेश से तेलगु की 12, पश्चिम बंगाल से बांग्ला 68, ओडिशा से 2, मध्यप्रदेश से1, दिल्ली से 18 और बेंगलुरु से कन्नड़ की 16 फिल्मों को रखा गया है। इस फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियों में कुल 85 अवार्ड दीये जायेंगे। 11 अक्टूबर आज रात्रि 9.30 बजे से ज़ूम (zoom) एप्प के द्वारा कोविड 19 से संबंधित सभी शर्तों को पूरा करते हुए सभी पुरस्कृत फिल्मों के ट्रेलर ऑन स्क्रीन चलाये जाएंगे एवं वर्चुअल सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। इस आयोजन के संपन्न होने के बाद भी ज़ूम एप्प के माध्यम से पूरी दुनियां के लोग इस कार्यक्रम को देख पायेंगे। ‘सहित्योदय’ के सरंक्षण में आयोजित इस फेस्टिवल के आयोजक ऋषि प्रकाश मिश्रा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का आरंभ देवभूमि उत्तराखंड के आचार्य शांति प्रकाश व्यास के स्वस्ति वचन व यज्ञ से होगा और फिर दीप प्रज्वलित किये जाने के बाद भजन गायन की प्रस्तुति के पश्चात झारखंड की लोक कला संस्कृति से जुड़ा लोक नृत्यों का भी प्रदर्शन होगा उसके बाद बिहार/ झारखंड की धरती से संयुक्त रूप से जुड़े दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी जायेगी।
सम्बंधित समाचार
संतोष गंगवार को झारखंड राज्य का नया राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – भरत सिंह
गायक अजीत अमन की गीत मचाएगी धूम, खुला आसमान के चांद’ की शूटिंग हुई पूरी
जमशेदपुर संस्कृति साहित्य एव सामाजिक संस्था परिमल के तत्वधान में आगमी 31 जुलाई को सुरों के बादशाह सीने परशाश्व गायक स्व मोहम्मद रफ़ी को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सुरों भरे श्रद्धांजलि “तुम मुझे यू ना भुला पाओगे “अर्पित की जाएगी