

सरकार ने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी निर्देशों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।


घर से काम करने की समयावधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा, ”दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है।
वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं।
भारत में कोरोना वायरस के मामले मंगलवार तक 11.55 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईटी कंपनी के कर्मचारी 31 दिसम्बर तक कर सकते हैं वर्क फ्रॉम होम, सरकार ने बढ़ाया निर्देश





सम्बंधित समाचार
एक्सएलआरआइ समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू, देश में 90 शहरों में परीक्षा केंद्र 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 100 से 105 प्रश्न पूछे जायेंगे
घाटशिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सेमिनार 28 को वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एन के सेठी होंगे शामिल
कोराना को मात दे चुके लोग अब भी परेशान डॉक्टर ने बताए उपाय