झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चीन का मिशन मंगल

चीन का मिशन मंगल

चीन ने तियानवेन-१ से की मिशन मंगल लॉन्च

चीन ने कोरोना वायरस महामारी के बीच मंगल ग्रह पर अपना पहला रॉकेट लॉन्च कर दिया है.

सुरक्षात्मक आवरण से घिरे छह पहियों वाले इस रोबोट को चीन के स्थानीय समयानुसार 12:40 बजे (भारतीय समय- 10:10 बजे) वेनचांग अतंरिक्ष केंद्र से ‘लॉन्ग मार्च-5’ रॉकेट के ज़रिए पृथ्वी से छोड़ा गया.

उम्मीद जताई जा रही है कि ये फ़रवरी तक मंगल ग्रह की कक्षा के क़रीब पहुँच जाएगा.

इस मिशन को ‘तियानवेन-1’ या ‘क्वेश्चन्स टू हेवेन’ (स्वर्ग से सवाल) कहा जा रहा है. ये रोवर अगले दो-तीन महीनों तक सतह पर लैंड करने की कोशिश नहीं करेगा.

‘वेट ऐंड सी’ की इस रणनीति को अमरीका ने 1970 में सफलतापूर्वक लागू किया था.