झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत में बनने लगे iPhone ११, चीन को झटका

चीन को बड़ा झटका लगा है। ऐपल ने चेन्नई के करीब फॉक्सकॉन प्लांट में अपना फ्लैगशिप फोन iPhone 11 बनाना शुरू कर दिया है। ऐपल ने पहली बार भारत में टॉप ऑफ द लाइन मॉडल बनाया है। केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत यह बड़ी कामयाबी है। चरणों में फोन का प्रॉडक्शन बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, चीन पर अपनी निर्भरता बढ़ाने के लिए ऐपल भारत में बने iPhone 11 के एक्सपोर्ट करने पर विचार कर सकती है। यह बात इंडस्ट्री के दो सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने कही है।
घट सकते हैं भारत में iPhone 11 के दाम
ऐपल ने फिलहाल फोन के दाम नहीं घटाए हैं, क्योंकि कंपनी भारत में चीन में बने iPhone 11 हैंडसेट्स भी बेच रही है। लेकिन, इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव्स का कहना है कि आगे चलकर यह एक विकल्प हो सकता है। लोकल प्रॉडक्शन से ऐपल को 22 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी बचती है। एग्जिक्यूटिव्स का कहना है कि ऐपल बेंगलुरु के करीब Wistron प्लांट में नया iPhone SE बनाने के प्लान पर विचार कर रही है। इस प्लांट में पहले वाला iPhone SE बनता रहा है।