समस्तीपुर के सुप्रिया हत्याकांड का संदिग्ध चढा ग्रामीणों के नजर में, अक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया पिटाई
समस्तीपुर;जिले के मोरवा विधानसभा से पूर्व विधायक एवं शिक्षक उमाशंकर ठाकुर की चौदह वर्षीय पुत्री की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने गांव के ही संदिग्ध युवक को धर दबोचा है। हत्याकांड मामले में जिले में लगातार हत्या के दिन से ही लोगों के बीच उबाल मचा हुआ है।
जिले में लोग कैंडल मार्च निकालकर छात्रा के परिजनों को इंसाफ दिलाने एवं आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही संदिग्ध युवक को पकड़कर जमकर पीटाई कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर मौजूद हो गई । भीड़ बार-बार युवक को उनके हवाले करने की मांग कर रही थी। लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों का कहना है कि युवती की हत्या के दिन से ही युवक घर से लापता था। जिसके बाद ग्रामीणों को उस पर शक हुआ और सोमवार आखिरकार ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा है।
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा