आदित्यपुर के फाइनेंस बैंक कर्मी से अस्सी हजार की लूट,विरोध करने पर पेट में भोंकी चाकू
सरायकेला खरसावां:कपाली के अलबेला गार्डेन के पास आदित्यपुर के रहनेवाले विकास कुमार पर बाइक सवार अपराधियों ने किया हमला.
आदित्यपुर के फाइनेंस बैंक कर्मी से अस्सी हजार की लूट विरोध करने पर पेट में भोंकी चाकू कपाली के अलबेला गार्डेन के पास आदित्यपुर के रहनेवाले विकास कुमार पर बाइक सवार अपराधियों ने किया हमला.
सरायकेला खरसावां : कपाली के अलबेला गार्डेन के पास आदित्यपुर के जेना स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन एजेंट विकास कुमार से अस्सी हजार रुपए की लूट की गई है. घटना को सोमवार को करीब नौ बजे रात में बाइक सवार दो अपराधियो ने अंजाम दिया. विरोध करने पर बैंक कर्मचारी को चाकू मारा. घायल का टीएमएच में इलाज चल रहा है. उसके पेट में दो बार चाकू से वार किया गया है. वह मानगो क्षेत्र से अस्सी हजार रुपए कलेक्शन कर आदित्यपुर वापस जा रहा था. इसी दौरान उससे लूट की गई. घायल आदित्यपुर का रहने वाला है.
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा