नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सहयोग से भीषण वर्षा से ग्रसित गरीब परिवार को मिला सहयोग।
विगत कुछ दिनों से बहरागोड़ा क्षेत्र में हो रहे भीषण वर्षा की वजह से वहां रहने वाले गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम की इस करवट ने कच्चे घरों में रहने वाले गरीब परिवारों की रातों की नींद उड़ा दी है। गुह्यापाल के हरिजन बस्ती के एक गरीब परिवार की छत इस भीषण बारिश में उड़ गई, जिस कारण परिवार का चारदीवारी के बीच में जीवन बसर करना काफी मुश्किल भरा हो गया था। यह खबर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को मिली। इस परिवार को प्राथमिकता की सूची में ऊपर रखते हुए उनके दिशा निर्देश पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य पूर्णेन्दु पात्र के माध्यम से फाउंडेशन की ओर से तत्कालीन मदद के रूप में उस जरूरतमंद परिवार को एक तिरपाल दिया गया।
स्थाई रूप से परिवार की मदद हेतु पूर्णेन्दु पात्र ने परिवार के सामने प्रखंड विकास पदाधिकारी से यथाशीघ्र कागजी कार्रवाई कर मुआवजा एवं सरकारी सहायता देने के लिए आग्रह किया। मौके पर सचिदानंद बेरा, प्रणव कुमार उपाध्याय एवं विकास नायक समेत अनेकों युवा साथी उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा