झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक कई घरों को किया नष्ट

सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक कई घरों को किया नष्ट

सिमडेगा में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है. समसेरा पंचायत के आलिंगुड़ भेलवा टोली निवासी जुगल भुईयां के घर को हाथियों ने नष्ट कर दिया है. घर में रखे सामान को भी हाथियों ने क्षति पहुंचाया है.
सिमडेगा: जिले मे जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बोलबा थाना क्षेत्र में हाथियों का आंतक से लोग त्राहिमाम करने लगे हैं. बीती रात जंगली हाथियों ने समसेरा पंचायत के आलिंगुड़ भेलवा टोली निवासी जुगल भुईयां के घर को चारों तरफ से ध्वस्त कर दिया और घर में रखे धान,चावल एवं अन्य घरेलू सामान को भी खाकर एवं रौंदकर बर्बाद कर दिया. वन विभाग की तरफ से अभी तक टॉर्च या सोलर लाईट जैसे सकारात्मक पहल या मदद पीड़ित परिवार को नहीं दिया गया है. प्रखंड सह अंचल तरफ से भी कोई लाभ नहीं दिया गया है.
समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक ने हाथी प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर पीड़ित परिवारों की समस्याओं से अवगत होकर चावल और अन्य खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराया. पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए घर भी नहीं है. अगर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, तो भारी बरसात में पीड़ित परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसी तरह सोमवार की रात्रि को ही जंगली हाथी ने आलिंगुड़ निवासी फुलेश्वर लोहरा एवं महेश्वरी देवी, पाकरबहार निवासी बलराम मांझी के घरों को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर धान,चावल,गेंहू एवं अन्य खाद्यान्न को खा गया.
साथ ही कई घरेलू सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. समसेरा मुखिया सह भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही ग्रामीणों से अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने की अपील की ताकि किसी के जान-माल का नुकसान ना हो साथ ही सुरजन बड़ाईक ने वन विभाग से हाथी भगाव टीम बुलाकर प्रखंड वासियों की समस्या को दूर करने की अपील की है.