झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम चैम्बर ने देश में आयात-निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये एप (ICE-GATE) के सरलीकरण हेतु भारत सरकार के वित्त मंत्री का कराया ध्यान आकृष्ट

सिंहभूम चैम्बर ने देश में आयात-निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये एप (ICE-GATE) के सरलीकरण हेतु भारत सरकार के वित्त मंत्री का कराया ध्यान आकृष्ट

जमशेदपुर- देश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने एवं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस हेतु भारत सरकार के द्वारा लाँच एप (ICE-GATE) के सरलीकरण हेतु सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ध्यान आकृष्ट कराया है। यह जानकारी व्यापार एवं वाणिज्य के उपाध्यक्ष नितेश धूत एवं सचिव अनिल मोदी ने संयुक्त रूप से दी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार देश में आयात-निर्यात को बढ़ावा देने हेतु लगातार प्रयासरत है और इन प्रयासों के तहत देश की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक क्षेत्र एवं जीडीपी लगातार विकास की ओर अग्रसर हैं। इसी कड़ी में आयात-निर्यात (विशेषकर निर्यात) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से ICE-GATE एप लाँच किया गया है। जो एक सराहनीय कदम है। लेकिन इस एप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी जटिल है। इस कारण बी. या सी. क्लास शहर के व्यवसायियों को इसके उपयोग करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वे इसका उपयोग करने में असमर्थ होते हैं क्योंकि वे प्रशिक्षित नहीं होते हैं और ऐसे शहरों में इसके लिये कंसलटेन्ट भी उपलब्ध नहीं होते हैं। इससे भारत सरकार के आयात-निर्यात को बढ़ावा देने का उद्देश्य पूर्णतः सफल नहीं हो पा रहा है।

इसलिये चैम्बर ने भारत सरकार के इस प्रयास को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये प्ब्म्.ळ।ज्म् एप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का सरलीकरण करने और लोगों को इसके लिये प्रशिक्षित करने की दिशा में त्वरित कदम उठाये जाने की मांग की है जिससे देश की औद्योगिक विकास, अर्थव्यवस्था और जीडीपी नई ऊँचाईयों की शिखर पर स्थापित हो सके