झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुख्यात ड्रग पेडलर फिरोज गिरफ्तार बोले एसपी ब्राउन शुगर गोरखधंधे में शामिल आरोपियों के घरों की होगी कुर्की जब्ती

कुख्यात ड्रग पेडलर फिरोज गिरफ्तार बोले एसपी ब्राउन शुगर गोरखधंधे में शामिल आरोपियों के घरों की होगी कुर्की जब्ती

सरायकेला खरसावां: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने हल्दीपोखर के रहने वाले कुख्यात ड्रग पेडलर मोहम्मद फिरोज को 750 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती से कुख्यात ड्रग पेडलर मोहम्मद फिरोज को 750 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. इन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ब्राउन शुगर गोरखधंधे में शामिल था. इसकी भनक पुलिस को लगी और पुलिस ने जाल बिछाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि अपराधी मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. और वहीं से ब्राउन शुगर खरीदकर यहां सप्लाई कर रहा था. एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि लंबे समय से ब्राउन शुगर के फैले कारोबार और नेटवर्क को ध्वस्त करना इनकी प्राथमिकता में शामिल है. इसे लेकर सरायकेला पुलिस को विशेष तौर पर टास्क दिया जा रहा है. इन्होंने बताया कि गिरफ्तार ड्रग पेडलर पूर्व में भी अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.फिलहाल इसने जमशेदपुर के हल्दीपोखर क्षेत्र को अपना सेफ जोन बनाया हुआ था.
लंबे समय से आदित्यपुर समेत सरायकेला जिले में ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले तस्कर मोगला की तलाश पुलिस को लंबे समय से है. एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि मोगला द्वारा क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई की जा रही है. जिसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है .उन्होंने कहा कि अब जिला पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर गोरखधंधे में शामिल आरोपियों के घरों के कुर्की -जब्ती की प्रक्रिया को भी अपनाया जाएगा.