झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा नया बस्ती में रोड नंबर 1,2,3 के निचला इलाका बाबाकुटी के चंद्रवंशी मोहल्ला, सिंह मोहल्ला, बोरा पट्टी रोड एवं आसपास के बाढ़ ग्रसित क्षेत्र के पीड़ितों को मुआवजा को लेकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य गीतिका प्रसाद एवं सुनील गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव को मांग पत्र सौंपा है

बागबेड़ा नया बस्ती में रोड नंबर 1,2,3 के निचला इलाका बाबाकुटी के चंद्रवंशी मोहल्ला, सिंह मोहल्ला, बोरा पट्टी रोड एवं आसपास के बाढ़ ग्रसित क्षेत्र के पीड़ितों को मुआवजा को लेकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य गीतिका प्रसाद एवं सुनील गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव को मांग पत्र सौंपा है।
सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों बाढ़ आ जाने के कारण बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर 1, 2, 3 का नीचला इलाका एवं बाबाकुटी सहित आसपास के कई क्षेत्रों में हजारों घरों में पानी घुस जाने के कारण स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ में घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से स्थानीय लोगों को लाखों लाख रुपये का आर्थिक रूप से नुकसान भी हुआ है। जिसके कारण उनका जीविकापार्जन चलाने में अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण वैसे हजारों पीड़िता को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
अंचल पदाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बाढ पीड़िता के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए अपना हर संभव भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।