झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शस्त्रागार में सफाई के दौरान चली गोली व सिपाही के जख्मी होने के मामले की जांच करेंगे डीएसपी चंदन कुमार

शस्त्रागार में सफाई के दौरान चली गोली व सिपाही के जख्मी होने के मामले की जांच करेंगे डीएसपी चंदन कुमार

सरायकेला खरसावां : सरायकेला खरसावां पुलिस लाइन के शस्त्रागार में शुक्रवार की दोपहर राइफल साफ करने के दौरान रायफल से चली गोली से 42 वर्षीय सिपाही दिलीप कुमार सिंह घायल हो गया. उसके सिने में गोली लगी है. यह तो संयोग था कि गोली दीवाल में टकराने के बाद सिपाही के सीने में लगी. अगर यह गोली सीधे दिलीप के सीने में लगती तो शायद दिलीप के सीने को छलनी कर सकती थी. फिलहाल दिलीप कुमार सिंह को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों की एक टीम दिलीप कुमार सिंह का इलाज कर रही है. लेकिन इस घटना ने कई तरह  के सवाल खड़े किये हैं. दिलीप कुमार सिंह की ड्यूटी शस्त्रागार में है. हथियारों की साफ-सफाई भी उसकी ड्यूटी में से एक है. लेकिन लोडेड राइफल को दिलीप कुमार सिंह द्वारा साफ किए जाने की बात समझ से परे है. लोडेड राइफल को साफ नहीं किया जाता है.
आमतौर पर लोडेड रायफल को लोड हालत में शस्त्रागार में जमा भी नहीं किया जाता है. लेकिन लोड रायफल बिना कारतूस निकाले कैसे जमा कर दिया गया. लोडेड रायफल की सफाई नहीं की जाती है, सिपाही को इसकी ट्रेनिंग थी कि नहीं सवाल खड़ा होता है. जबकि वह पिछले बीस वर्षों से नौकरी कर रहा है. सार्जेंट मेजर की ओर से भी स्पष्ट तौर पर यह बयान नहीं दिया गया है कि आखिर यह कैसे हुआ. लोडेड राइफल को दिलीप कुमार अज्ञानता वश साफ कर रहा था या जानबूझकर साफ कर रहा था. यह भी स्पष्ट नहीं है. राइफल से गोली कैसे चली है. इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है. ऐसे में यह पूरा मामला लापरवाही का बनता है. घटना को लेकर सिपाही की लापरवाही और अधिकारियों की लापरवाही की जांच शुरू कर दी गई है. सरायकेला एसपी ने इसकी जांच का जिम्मा डीएसपी चंदन कुमार को दिया है जो पूरे घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट एसपी को दी जायेगी. लापरवाही कहां से और कैसे हुई . जांच के बाद पता चलेगा. उसके बाद लापरवाही के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सम्भव है.

*गोली से जख्मी जवान की हालत बिगड़ी, विशेष एम्बुलेंस से कोलकाता ले जाया गया*

सरायकेला खरसावां : सरायकेला शस्त्रागार में लोडेड रायफल की सफाई के दौरान चली गोली से जख्मी  सिपाही दिलीप कुमार सिंह की शनिवार को अचानक बिगड़ी हालत के बाद उसने इलाज के लिये एम्बुलेंस द्वारा कोलकाता ले जाया गया है. दिलीप कुमार सिंह के सिने में फंसे पीलेट को ऑपरेशन के बाद टीएमएच के डॉक्टरों ने निकाल तो दिया. इंटरनल पार्ट में गहरा जख्म और उसमें फैले इंफेक्शन के बाद उसकी हालत लगातार खराब होने लगी. उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. दरअसल जवान के परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है. इसलिये उसे कोलकाता ले जाने में वित्तिय कठिनाई आयी. उसके बाद मेंस एसोसिएशन ने अपने स्तर से 35 हजार रुपये जमा कराये और फिर उसे कोलकाता ले जाने की व्यवस्था की गयी. जानकारी हो कि शुक्रवार को जवान लोडेड शस्त्र की सफाई कर रहा था. उसी दौरान गोली चली और गोली दीवार से टकराकर जवान के सिने में जा धसी. उसके बाद उसे टीएमएच लाया गया.