झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बाबूडीह घाट पर डूबे दोनों लड़कों के शव मोहरदा के पास नदी से बरामद, एनडीआरएफ की टीम को मिली कामयाबी

बाबूडीह घाट पर डूबे दोनों लड़कों के शव मोहरदा के पास नदी से बरामद, एनडीआरएफ की टीम को मिली कामयाबी

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के सुवर्णरेखा नदी के बाबूडीह घाट पर शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबे नितिन और आशीष दोनों का शव शनिवार दोपहर बाद एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. मोहरदा से आगे दोनों का शव 50 मीटर के अंतर पर चट्टान में अड़ा था. आशीष का शव पहले बरामद किया गया. उसके थोड़ी दूर आगे नितिन का शव बरामद कर लिया गया. सिदगोड़ा पुलिस की एक टीम भी मौके पर थी. दोनों शवों का इंक्वेस्ट तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि डीएसएम काशीडीह हाईस्कूल में दसवीं के छात्र नितिन व आशीष तथा कक्षा सातवीं का छात्र अभिषेक तीनों स्कूल जाने के लिये घर से निकले थे. स्कूल को बंद देखकर वे बाबूडीह में नदी नहाने चले गये. जहां नहाने के क्रम में तीनों डूबने लगे. अभिषेक को तो घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया. लेकिन नितिन व आशीष डूब गये. उनकी काफी तलाश की गयी. लेकिन शुक्रवार को उनका कुछ पता नहीं चला. बाद में रांची से एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी. कड़ी मेहनत के बाद दोनों शवों को बरामद कर लिया गया. थाना प्रभारी सिदगोड़ा रंजीत सिंह ने बताया कि दोनों शव बरामद कर लिये गये हैं. शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.