चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र में 83 साल की वृद्ध महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चतरा: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव में एक 83 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है. गांव के ही दो दरिंदों ने शराब के नशे में धुत होकर ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित के अनुसार, वह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर अकेले रहती है. इसी का फायदा उठाते हुए शराब के नशे में धुत गांव के दो युवक राजेश सिंह भोक्ता और रतन सिंह भोक्ता उसके घर में घुस गए. दोनों ने मिलकर दुष्कर्म किया.
पीड़ित के आरोप पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
सम्बंधित समाचार
नाबालिग के साथ अपनों ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज
आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर समाजिक न्याय मार्च