चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र में 83 साल की वृद्ध महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चतरा: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव में एक 83 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है. गांव के ही दो दरिंदों ने शराब के नशे में धुत होकर ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित के अनुसार, वह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर अकेले रहती है. इसी का फायदा उठाते हुए शराब के नशे में धुत गांव के दो युवक राजेश सिंह भोक्ता और रतन सिंह भोक्ता उसके घर में घुस गए. दोनों ने मिलकर दुष्कर्म किया.
पीड़ित के आरोप पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
सम्बंधित समाचार
मुख्यमंत्री के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण
बड़ौदा घाट जमशेदपुर के नजदीक बने रिवरव्यू कॉलोनी, रेलवे सोसाइटी रॉयल कॉलोनी शिवनगर आदि घनी आबादी वाला क्षेत्र जहरीला गैस का शिकार हो रहे हैं
भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.