झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बाइक चोर गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, एक स्कूटी हुई बरामद

जमशेदपुर जिले में शनिवार को पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई एक स्कूटी भी बरामद की है.

जमशेदपुर: कदमा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार आरोपी मो. शमीम सरायकेला खरसावा जिले का कापाली का रहने वाला है.
उसके निशानदेही पर बिष्टूपुर से एक चोरी की स्कूटी भी बरामद किया गया है. वह वाहन चोरी के मामले में जेल भेजे गए मोहम्मद इकबाल के साथ मिलकर दो पाहिया वाहन चुराया करता था. आजादनगर मे आकर वाहनों को पुर्जा खोल देता था और उसके बाद गैरेज क्षेत्रों में जाकर उसे बेच देता था.
बता दें कि कदमा पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था. इसमे गिरोह के सरगना सहित दो लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. उनके निशानदेही पर चोरी के पांच मोटरसाइकिल सहित सौ से अधिक मोटर साइकिल के पार्ट पुर्जे बरामद किया गया था.

About Post Author