जमशेदपुर जिले में शनिवार को पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई एक स्कूटी भी बरामद की है.
जमशेदपुर: कदमा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार आरोपी मो. शमीम सरायकेला खरसावा जिले का कापाली का रहने वाला है.
उसके निशानदेही पर बिष्टूपुर से एक चोरी की स्कूटी भी बरामद किया गया है. वह वाहन चोरी के मामले में जेल भेजे गए मोहम्मद इकबाल के साथ मिलकर दो पाहिया वाहन चुराया करता था. आजादनगर मे आकर वाहनों को पुर्जा खोल देता था और उसके बाद गैरेज क्षेत्रों में जाकर उसे बेच देता था.
बता दें कि कदमा पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था. इसमे गिरोह के सरगना सहित दो लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. उनके निशानदेही पर चोरी के पांच मोटरसाइकिल सहित सौ से अधिक मोटर साइकिल के पार्ट पुर्जे बरामद किया गया था.
सम्बंधित समाचार
मुख्यमंत्री के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण
बड़ौदा घाट जमशेदपुर के नजदीक बने रिवरव्यू कॉलोनी, रेलवे सोसाइटी रॉयल कॉलोनी शिवनगर आदि घनी आबादी वाला क्षेत्र जहरीला गैस का शिकार हो रहे हैं
भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.