झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रविवार के लीग मैचों में जे.स्टार, राइजिंग जायंट्स और वेण्या एलेवेंस ने जीते अपने मैच

भोजपुरिया क्रिकेट लीग के पहले दिन चौके-छक्कों की बरसात

भोजपुरी नवचेतना मंच के तत्वाधान में द्वितीय भोजपुरिया क्रिकेट लीग की रविवार को शुरुआत हो गई। बतौर मुख्यातिथि श्रमिक नेता राकेश्वर पांडेय, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे, प्रख्यात समाजसेवी शिवशंकर सिंह एवं भाजपा नेता अंकित आनंद ने संयुक्त रूप से किया। भोजपुरिया क्रिकेट लीग में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतिदिन चार लीग मैचें गोलमुरी के केबुल क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जायेंगी। सात फ़रवरी को क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच खेली जायेंगी। विजेता टीम को 51 हज़ार रुपये सहित ट्रॉफ़ी और उपविजेता टीम को 25हज़ार रुपये एवं ट्रॉफ़ी के सम्मान से अलंकृत किया जायेगा। मुख्य अतिथियों ने विधिवत गुब्बारे उड़ाकर टूर्नामेंट का उदघाटन किया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे ने खेल को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने नशे और स्मार्टफोन के आदि हो रही युवा पीढ़ी को भी खेल से जोड़ने का आह्वान किया ताकि शारिरिक और मानसिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है। प्रदेश इंटक अध्यक्ष श्रमिक नेता राकेश्वर पांडेय ने भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजन के लिए आयोजकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में ऐसे खेल टूर्नामेंट का आयोजन अनुकरणीय है। कहा कि आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और उनका मानसिक विकास भी होता है। रविवार को खेले गये तीन नॉक आउट मैचों में जे.स्टार, राइजिंग जायंट्स और वेण्या एलेवेंस ने अपने-अपने जीत दर्ज़ करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजन में अप्पू तिवारी, जेपी सिंह, चितरंजन सिंह, आयुष सिंह, मनोज शर्मा, रौशन कुमार, राहुल, अभिषेक श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, उमाशंकर सिंह, आनन्द मिश्रा, अविनव सिंह, चाणक्य शाह, शिवा, निखिल सिंह, राजा समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही है।