

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर रफ़ाल फ़ाइटर जेट की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें क़रीब 30 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर ईंधन भरा जा रहा है.


यह ईंधर फ्रांसीसी एयर फ़ोर्स के टैंकर से भरा जा रहा है. इन फ़ाइटर जेट का निर्माण फ्रांस की डैसो एविएशन कंपनी की ओर से किया गया है. लड़ाकू विमानों की पहली खेप में पांच विमानों ने सोमवार को दक्षिण पश्चिम फ्रांस के मिरिग्नेक से उड़ान भरी है और फ़िलहाल संयुक्त अरब अमीरात के अल दाफ्रा एयर बेस पहुंच गए हैं.


यहां से उड़ान भरने के बाद ये विमान भारत के अंबाला एयर बेस पर बुधवार को लैंड करेंगे. इन विमानों को भारतीय वायुसेना के पायलट ला रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि इसी रफ़ाल सौदे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर कई सवाल उठा चुका है.



सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त