नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर रफ़ाल फ़ाइटर जेट की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें क़रीब 30 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर ईंधन भरा जा रहा है.
यह ईंधर फ्रांसीसी एयर फ़ोर्स के टैंकर से भरा जा रहा है. इन फ़ाइटर जेट का निर्माण फ्रांस की डैसो एविएशन कंपनी की ओर से किया गया है. लड़ाकू विमानों की पहली खेप में पांच विमानों ने सोमवार को दक्षिण पश्चिम फ्रांस के मिरिग्नेक से उड़ान भरी है और फ़िलहाल संयुक्त अरब अमीरात के अल दाफ्रा एयर बेस पहुंच गए हैं.
यहां से उड़ान भरने के बाद ये विमान भारत के अंबाला एयर बेस पर बुधवार को लैंड करेंगे. इन विमानों को भारतीय वायुसेना के पायलट ला रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि इसी रफ़ाल सौदे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर कई सवाल उठा चुका है.
सम्बंधित समाचार
नाबालिग के साथ अपनों ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज
आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर समाजिक न्याय मार्च